बड़हिया में फिर चुनाव का रंग लाल हो गया है। यहां नगर परिषद चुनाव में अध्यक्ष पद के सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे डेज़ी कुमारी के पति और समाजसेवी सुजीत कुमार पर जानलेवा हमला कर दिया गया। वो भी तब जब चुनाव खत्म होने में महज 2 घंटे का समय शेष है।
चुनाव में तैनात रक्षा दल मूकदर्शक बना रहा। बाद में लीपापोती करते हुए वक्तव्य आया कि चुनाव में अंतिम क्षणों में मतदान का प्रतिशत गिराने के लिए ये साजिश अमित कुमार के लोगों ने की है जिसमें मुख्य रूप से अमित कुमार के भाई सुमित कुमार जो कि आपराधिक केस में बेल पर बाहर हैं शामिल थे।
हमले में सुजीत कुमार के बड़े भाई भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।