बढ़ी कोरोना संक्रमण की रफ्तार, लोगों की लापरवाही कहीं पड़ न जाए भारी

एक बार फिर से कोरोना संक्रमण ने तेजी पकड़ ली है. पूरे देश भर में बीते 24 घंटों में 12500 से भी अधिक मामले सामने आ चुके हैं. पिछले दिन के मुकाबले 20% अधिक है. वहीं पीलीभीत जिले में भी चौथी लहर में 104 से भी अधिक लोग संक्रमण की चपेट में आए है. इस सब के बावजूद भी लोग लापरवाही बरतते नजर आ रहे हैं.
बीते दिन आई रिपोर्ट में एक ही दिन में 18 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. वहीं वर्तमान में चल रहे एक्टिव केस की संख्या 65 से अधिक है. कोरोना के ज्यादातर मामलों में से अधिकांश मरीज ऐसे हैं जो वायरल फीवर मान कर परामर्श के लिए जिला अस्पताल आए थे. आशंका होने पर डॉक्टर ने जांच कराई तब वे पॉजिटिव पाए गए. ऐसे में अब जिला अस्पताल के डॉक्टर मरीजों को और अधिक सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं.

इन दिनों मौसमी बीमारियों में अचानक इजाफा हुआ है. चूंकि यह भी संक्रमण से फैलती हैं तो ऐसे में कोविड का खतरा काफी अधिक हो जाता है. ऐसे में जिस किसी को भी खांसी, सर्दी, बुखार, सांस लेने में दिक्कत जैसे लक्षण महसूस हो रहे हैं. उन्हें तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जा कर डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए.

दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1 Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan | शाहरुख की पठान के साथ सलमान के टीजर की टक्कर, पोस्टर रिवील 200करोड़ की ठगी के आरोपी सुकेश ने जैकलीन के बाद नूरा फतेही को बताया गर्लफ्रैंड, दिए महँगे गिफ्ट #noorafatehi #jaqlein #sukesh