PF घोटाला :मांगों को लेकर 2 दिवसीय हड़ताल पर बिजली कर्मचारी…

पीएफ घोटाले के मामले बिजली कर्चारियों के जोरदार प्रदर्शन की वजह से बिजली विभाग के गेस्ट हाउस के पास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये हैं।जिससे किसी भी तरह का हंगामा न हो पाए। वहीं इस कमर्चारियों की हड़ताल की वजह से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आज पूरे 48 घंटे कार्य बहिष्कार पर बिजली कर्मचारी है।

भविष्य निधि घोटाले को लेकर पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारी-कर्मचारी सोमवार से 48 घंटे की हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान बिजली आपूर्ति बहाल रहेगी, लेकिन बाकी सारे काम बंद रहेंगे। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में सोमवार को सुबह 10.30 बजे से ऊर्जा भवन में शहर और ग्रामीण क्षेत्र के अधिकारी-कर्मचारी जमा होकर धरना प्रदर्शन करेंगे।

बिजली कर्मचारियो के प्रदर्शन के चलते रूट डाइवर्जन भी किया गया है। गन्ना संस्थान जाने वाले रास्तों को हड़ताल की वजह से वनवे कर दिया गया है। इतना ही नहीं नरही जाने वाले रास्ते को भी आज वनवे कर दिया गया।

दोषियों पर देशद्रोह के केस की मांग

भविष्य निधि घोटाले के दोषियों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने समेत सात सूत्रीय मांगों को लेकर अपनी आवाज बुलंद करेंगे। हड़ताल में अभियंता संघ, विद्युत मजदूर पंचायत, राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ, विद्युत कार्यालय सहायक संघ, लेखा कर्मचारी संघ, हाइड्राइलेक्टिक इंप्लाइज एसोसिएशन, बिजली कर्मचारी संघ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ, आशुलिपिक सेवा संघ समेत अन्य संगठन शामिल रहेंगे।

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि 18 और 19 नवंबर को कार्य बहिष्कार किया गया है। समिति के संयोजक एके सिंह ने बताया कि विद्युत अधिकारियों और कर्मचारियों की मुख्य एक ही मांग है। भविष्य निधि का पैसा सरकार वापस करे।

भूख हड़ताल करेंगे कर्मचारी

संविदा कर्मी विक्रम पुत्र बबली ने सोमवार को भविष्य निधि के लिए भूख हड़ताल पर बैठने का निर्णय लिया है। वह नौंचदी बिजलीघर में तैनात है। उसका आरोप है कि वह डी ट्रेडिंग कंपनी का कर्मचारी है। कई बार पीएफ की जानकारी मांगी, लेकिन ठेकेदार ने उसे कोई जवाब नहीं दिया। भविष्य निधि आयुक्त से शिकायत की है। ठेकेदार शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1