Petrol Diesel Price Increased

पेट्रोल-डीजल की कीमतें होंगी कम! मंत्री स्‍तर की समिति 17 सितंबर 2021 को बैठक कर ले सकती है बड़ा फैसला

आम आदमी को जल्‍द ही पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों (Petrol-Diesel Prices Hike) से राहत मिल सकती है. इसके लिए केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल को वस्‍तु व सेवा कर के दायरे (Petrol-Diesel under GST) में लाने का फैसला ले सकती है. दरअसल, जीएसटी पर मंत्रिस्तरीय समिति एक राष्‍ट्रीय दर (National Rate) के तहत पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स पर टैक्स लगाने पर विचार करेगी. इससे उपभोक्‍ता मूल्‍य (Consumers Prices) और सरकारी राजस्व में बड़े बदलाव के दरवाजे खुल जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में ये समिति 17 सितंबर 2021 को पेट्रोल-डीजल को GST के दायरे में लाने के प्रस्ताव की जांच करेगी.

जीएसटी सिस्टम में किसी भी बदलाव के लिए समिति के तीन-चौथाई सदस्‍यों की ओर से मंजूरी की जरूरत होगी. इसमें सभी राज्यों और क्षेत्रों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. हालांकि, इनमें से कुछ ने जीएसटी सिस्टम में ईंधन को शामिल करने का विरोध किया है. उनका मानना है कि इससे राज्य का एक अहम राजस्व जुटाने वाला प्रोडक्ट केंद्र सरकार के हाथों में चला जाएगा. बता दें कि एक अदालत ने भी पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने पर विचार करने को कहा था. हालांकि, वित्त मंत्रालय या उसके प्रवक्ता की ओर से अब तक इस पर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है.

पेट्रोल-डीजल को GST के दायरे में लाने से इनकी कीमतों को घटाने में केंद्र सरकार को बड़ी मदद मिलेगी. बता दें कि हाल के महीनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें केंद्रीय और राज्य सरकारों की तरफ से लगाए गए टैक्स के कारण रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थीं. डीजल और गैसोलीन देश के आधे से अधिक ईंधन की खपत करते हैं. देश में ईंधन की लागत का आधे से ज्यादा हिस्सा टैक्स होता है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की बैठक में GST पैनल COVID-19 के इलाज में इस्तेमाल होने वाली कुछ दवाओं पर 31 दिसंबर 2021 तक रियायतें देने पर विचार करेगा. पैनल शायद कुछ रिन्यूएबल उपकरणों पर जीएसटी को बढ़ाकर 12% और लौहा, तांबा व दूसरे धातु अयस्‍कों पर दर 18% करने पर भी विचार करेगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1