एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में हुआ इजाफा

सप्ताह के दूसरे दिन आज मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के कई महानगरों में पेट्रोल और डीजल के कीमतों में काफी इजाफा हुआ है। जिसके अब लोगों को एक बार फिर इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

दुनिया की सबसे बड़े ऑयल प्लांट में से एक सऊदी अरामको के तेल के कुओं पर ड्रोन हमले का असर अब पेट्रोल-डीजल की कीमतों में देखने को मिल रहा है। इस हमले के के बाद वैश्विक तेल आपूर्ति में गिरावट आने से क्रूड ऑयल के दाम में काफी इजाफा हुआ है। इतना ही नहीं भारत में भी पेट्रोल-डीजल की दामों में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है।

आज आपके शहर में पेट्रोल और डीजल किस कीमत बिक रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 14 पैसे की तेजी के साथ 72.17 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 15 पैसे की बढ़ोत्तरी के साथ 65.58 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं कोलकाता की बात करें, तो यहां आज पेट्रोल 13 पैसे की बढ़त के साथ 74.89 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 15 पैसे की बढ़ोत्तरी के साथ 67.99 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

ऐसे में दिल्ली से सटे क्षेत्र नोएडा और गुरुग्राम में पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी कुछ कम नहीं हैं। नोएडा में आज पेट्रोल 11 पैसे की बढ़त के साथ 74.07 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है और डी़जल 15 पैसे की बढ़त के साथ 65.89 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। उधर गुरुग्राम में आज पेट्रोल 11 पैसे तेज होकर 72.27 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 13 पैसे तेज होकर 64.96 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। तो वहीं यूपी के लखनऊ में पेट्रोल का दाम 73.84 से बढ़कर 73.94 हो गया है। वहीं डीजल का दाम 65.61 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 65.76 रुपए हो गया है।

मायानगरी मुंबई में आज पेट्रोल 14 पैसे की बढ़त के साथ 77.85 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 16 पैसे की बढ़त के साथ 68.78 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। उधर चेन्नई में पेट्रोल 14 पैसे की बढ़त के साथ 74.99 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 16 पैसे की बढ़त के साथ 69.31 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1