ट्रोल हो गये शशि थरूर, ‘इंदिरा गांधी’ को लिखा ‘इंडिया गांधी’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi ) के अमेरिकी आयोजन ‘हाउडी मोदी’ (Howdy Modi) पर निशाना साधने वाले कांग्रेस नेता(Congress Leader) शशि थरूर(Shashi Tharoor) अब खुद ट्विटर पर ट्रोल हो गये हैं।

दरसल शशि ट्विटर पर एक फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया, और उसमें भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का नाम गलती से इंडिया गांधी लिख दिया। वैसे शशि की गलती यहीं तक रुक जाती तो भी ठीक था, सब इसे टाइपिंग मिस्टेक मान लेते, मगर इसके साथ-साथ उन्होनें तस्वीर के स्थान के बारे में भी गलत जानकारी दी और गलत वर्ष लिख दिया।

शिश द्वारा शेयर की गयी इस फोटो में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू(Jawahar Lal Nehru) और इंदिरा गांधी(Indira Gandh) साथ है, ये उनकी रैली की तस्वीर है। फोटे के कैप्शन में शशि लिखते हैं,”1954 में अमरीका में नेहरू और इंडिया गांधी। इसमें बिना किसी विशेष जनसंपर्क अभियान, एनआरआई भीड़ प्रबंधन या बहुत ज्यादा मीडिया प्रचार के उमड़कर आई काफी उत्साही अमरीकी जनता को देखें।”

बता दें दरसल ये तस्वीर अमरीका की नहीं बल्कि रूस की राजधानी मास्को की है। और यह फोटो 1954 की नहीं बल्की 1956 की है।

शशि थरूर के इस ट्वीट के जवाब में देश-दुनिया के तमाम यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया है। किसी ने लिखा कि उनसे स्पेलिंग मिस्टेक (इंदिरा की जगह इंडिया) की उम्मीद नहीं थी, तो किसी ने लिखा उन्हें इतिहास की जानकारी नहीं है। ढेरों लोगों ने थरूर को इसके लिए ट्रोल किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1