NCB arrest 10 person

मुंबई में क्रूज पर चल रही थी रेव पार्टी, गिरफ्तार आरोपियों से एंटी ड्रग्स एजेंसी कर रही पूछताछ

नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर छापा मारकर एक बड़ी ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया है। पार्टी में प्रतिबंधित मादक पदार्थो का सेवन करने के आरोप में NCB(नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ) ने 10 लोगों को हिरासत में ले लिया। सूत्रों केे अनुसार NCB, मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे ने बताया, ‘हमने कुछ लोगों से पूछताछ की। जांच जारी है। ड्रग्स बरामद किए गए हैं। हम 8-10 लोगों से पूछताछ कर रहे हैं।’ क्रूज पर चल रही रेव पार्टी में किसी सेलिब्रिटी की मौजूदगी से जुड़े सवाल का जवाब देने से वानखेडे ने इनकार किया। उन्होंने कहा, ‘मैं इसपर कमेंट नहीं कर सकता हूं।’
क्रूज पर ड्रग्स पार्टी की मिली थी खबर

NCB(नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ) को सूत्रों से पता चला था कि शनिवार शाम मुंबई से गोवा के लिए रवाना हो रहे क्रूज शिप कार्डेलिया (Cruise Ship Cordelia) पर बीच समुद्र में ड्रग्स पार्टी होने वाली है। यह सूचना मिलने के बाद NCB मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) अपनी टीम के साथ सामान्य यात्री बनकर क्रूज शिप पर सवार हो गए। मुंबई की सीमा से बाहर निकलते ही शिप पर पार्टी शुरू हो गई। जहाज पर सवार लोग खुलेआम मादक पदार्थ लेने लगे।

नशे में डूबे लोगों पर छापा

लोगों के नशे में होने पर NCB (नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ) की टीम ने पार्टी पर छापा मार दिया। टीम ने 10 लोगों को हिरासत में ले लिया। जानकारी के अनुसार टीम ने शिप की तलाशी भी ली। टीम को कोकीन, हशीश और MD जैसे नशीले पदार्थो की बड़ी खेप बरामद होने में कामयाबी मिली है। बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए लोगों में एक बड़े फिल्मी सितारे का पुत्र भी है। हिरासत में लिए गए लोगों को रविवार यानी आज सुबह मुंबई लाया गया।


इससे पहले शुक्रवार को NCB(नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ) ने एक ऐसे ही रैकेट का पर्दाफाश किया था समें गद्दे में छिपाकर ड्रग्स की स्मगलिंग आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में की जा रही थी। हैदराबाद से आया गद्दे का एक पैकेट मुंबई एयरपोर्ट से आस्ट्रेलिया के लिए भेजा जाना था।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1