Pakistan on hijab row

वेलेंटाइन-डे को देख पाक मेडिकल कालेज में लड़कियों को हिजाब और लड़कों को टोपी पहनने के निर्देश

भारत में जारी हिजाब विवाद (Hijab Controversy) के बीच पाकिस्‍तान (Pakistan)में एक अजीब वाकया सामने आया है। पाकिस्तान की राजधानी इस्‍लामाबाद में एक मेडिकल कालेज ने अपने छात्रों को वेलेंटाइन-डे (Valentine Day) को लेकर एक फरमान जारी किया है। इस मेडिकल कालेज ने लड़कियों को हिजाब पहनने के निर्देश दिए हैं। साथ ही लड़कों को लड़कियों से 2 मीटर की दूरी बनाए रखने को कहा गया है। लड़कों को सफेद टोपी पहनने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।


रिपोर्ट में बताया कि इस्लामाबाद स्थित इंटरनेशनल मेडिकल कालेज ने शनिवार को एक सर्कुलर जारी किया। इसमें छात्रों को वैलेंटाइन-डे (Valentine Day) में भाग लेने से मना किया गया है। यही नहीं वैलेंटाइन-डे (Valentine Day) से जुड़ी गतिविधियों में भी शामिल होने की मनाही है। सभी छात्राओं के लिए बाकायदा ड्रेस कोड जारी किया गया है। इस ड्रेस कोड के अनुसार छात्राओं को हिजाब से सिर, गर्दन और छाती को अच्छी तरह से ढकने होंगे।


यही नहीं कालेज की ओर से जारी ड्रेस कोड के मुताबिक सभी छात्रों को सफेद टोपी पहनने का सख्त आदेश दिया गया है। सर्कुलर में कहा गया है कि दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वालों को पकड़ने के लिए कालेज स्टाफ के लोग परिसर में गश्त करेंगे। जिन छात्र छात्राओं को इन फरमानों यानी ड्रेस कोड का उल्लंघन करते हुए पाया गया उन पर पांच हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया जाएगा।

यह और रिफा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी से संबद्ध एक मेडिकल स्कूल है जिसकी स्‍थापना 1996 में की गई थी। मालूम हो कि वेलेंटाइन डे को सेंट वेलेंटाइन डे (Saint Valentine’s Day) भी कहा जाता है। यह हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है। दुनिया भर में वर्षों से यह रोमांस का एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक उत्सव बन गया है। वैसे यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्‍तान (Pakistan) में छात्राओं के लिए ऐसे ड्रेस कोड के निर्देश किसी कालेज की ओर से जारी किए गए हैं। पाकिस्‍तान (Pakistan) में पहले भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1