Pakistan Energy Crisis

Pakistan Energy Crisis: पाकिस्तान में रात 8 बजे के बाद बाजार बंद

Pakistan Energy Crisis: पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति (Pakistan Energy Crisis) लगातार खराब होती जा रही है। नकदी संकट के चलते मंगलवार को ऊर्जा संरक्षण योजना के तहत विभिन्न उपायों की घोषणा की गई। गहराते बिजली संकट को देखते हुए बाजारों और मैरिज हाल को जल्द बंद किये जाने के निर्देश दिए गए हैं। कैबिनेट ने ऊर्जा बचाने और आयातित तेल पर निर्भरता कम करने के लिए राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण योजना को मंजूरी दी।

रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा
रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कैबिनेट की बैठक के बाद कहा कि बाजार रात 8.30 बजे बंद हो जाएंगे, जबकि मैरिज हाल 10 बजे बंद हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे लगभग 60 अरब रुपये बच सकेंगे। उन्होंने कहा कि एक फरवरी से पारंपरिक बल्बों का उत्पादन बंद कर दिया जाएगा। वहीं अधिक बिजली की खपत करने वाले पंखों का उत्पादन जुलाई से बंद कर दिया जाएगा। इससे लगभग 22 अरब रुपये बचाने में मदद मिलेगी।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1