Delhi Kanjhawala Accident

Kanjhawala Case: बड़ा खुलासा, कंझावला पीड़िता की हादसे से पहले क्यों हुई थी दोस्त से लड़ाई?

Delhi Kanjhawala Accident: दिल्ली के कंझावला कांड (Delhi Kanjhawala Case) में मंगलवार (3 जनवरी) को कई खुलासे किए हैं। पुलिस को इस केस में एक और सीसीटीवी (CCTV) फुटेज हाथ लगी है। जिसमें घटना से कुछ घंटे पहले एक होटल के बाहर पीड़िता अंजलि को अपनी दोस्त निधि के साथ झगड़ते देखा गया। पीड़िता की दोस्त निधि हादसे के दौरान उसके साथ में ही थी। अब इस मामले में निधि के बयान से नया मोड़ आ गया है।

कंझावला पीड़िता की दोस्त निधि ने बताया कि हम पहले होटल के बाहर लड़ रहे थे। अंजलि बोल रही थी कि मैं स्कूटी चलाऊंगी और मैं कह रही थी कि मैं स्कूटी चलाऊंगी। बाद में स्कूटी वो ही चला रही थी. निधि ने खुलासा किया कि वह नशे की हालत में थी, लेकिन स्कूटी चलाने को कह रही थी।
“वह नशे की हालत में थी”

हादसे की प्रत्यक्षदर्शी निधि ने कहा, “वह नशे की हालत में थी, लेकिन दोपहिया वाहन चलाने पर जोर दे रही थी। कार की चपेट में आने के बाद, वह कार के नीचे आ गई और उसके साथ घिसटती चली गई। मैं हादसे में एक साइड में जाकर गिरी। मैं डर गई थी और वहां से अपने घर चली गई और किसी को कुछ नहीं बताया।”

निधि ने कहा, “ये उस लड़की की गलती है जो नशे की हालत में स्कूटी चला रही थी। मैंने उससे इतना आग्रह किया कि स्कूटी मत चलाओ। मैं होश में हूं मुझे चलाने दो पर उसने मुझ पर विश्वास नहीं किया और खुद ही स्कूटी चलाई।” इस मामले में होटल के मैनेजर ने खुलासा किया है कि मृत युवती अंजलि और उसकी सहेली निधि का होटल में झगड़ा हुआ था जिसके बाद वे स्कूटी पर होटल से निकल गई थी।
“मैंने उन्हें लड़ाई न करने के लिए कहा”

होटल मैनेजर ने कहा, “वे दोनों बहस कर रही थी. जब मैंने उन्हें लड़ाई न करने के लिए कहा तो वे नीचे उतरीं और झगड़ा करने लगीं। जिसके बाद दोनों स्कूटी पर सवार होकर चली गईं।” दिल्ली पुलिस के मुताबिक कुछ लड़कों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है जो होटल में लड़कियों के साथ देखे गए थे। लड़कों का अलग कमरा बुक था और होटल स्टाफ ने उन्हें लड़की से बात करते देखा।

दिल्ली पुलिस का बयान

दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने कहा कि निधि पुलिस के साथ सहयोग कर रही है। उसका बयान धारा 164 के तहत दर्ज किया जा रहा है। जांच अभी भी जारी है। यह अभी भी प्राथमिक स्तर पर है। अंजलि नाम की 20 वर्षीय युवती की नए साल के पहले दिन हादसे में मौत हो गई थी। उसकी स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी थी और उसे कथित तौर पर शहर की सड़कों पर कार के नीचे कई किलोमीटर तक घसीटा गया था। मामले में कार सवार 5 आरोपी पुलिस हिरासत में हैं।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1