big-update-on-the-return-of-jasprit-bumrah-and-shreyas-iyer-in-asia-cup

Jasprit Bumrah Returns: नए साल में टीम इंडिया के लिए खुशखबरी… जसप्रीत बुमराह की हुई भारतीय टीम में वापसी

भारतीय क्रिकेट टीम को नए साल की शुरुआत में खुशखबरी मिली है. यह गुड न्यूज किसी और ने नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने दी है. टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिट होकर भारतीय टीम में लौट आए हैं. नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) की ओर से फिट घोषित किए जाने के बाद मंगलवार को श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ 10 जनवरी से शुरू हो रही घरेलू वनडे सीरीज के लिए बुमराह को भारतीय टीम में शामिल किया गया.

बुमराह ने भारत की ओर से पिछला मुकाबला सितंबर में खेला था और वह पीठ की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में भी नहीं खेल पाए थे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बयान में कहा, ‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए भारत की एकदिवसीय टीम में शामिल किया है. यह तेज गेंदबाज रिहैबिलिटेशन से गुजरा है और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी ने उसे फिट घोषित किया है. वह जल्द ही भारत की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम से जुड़ेंगे.’ भारत और श्रीलंका के बीच 10 जनवरी से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी.

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1