पाकिस्तान ने पीएम मोदी के लिए एयरस्पेस खोलने से किया इंकार

अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत से अपने संबंध सुधारने का दिखावा करने वाला पाकिस्तान (Pakistan) एक बार फिर ओछी हरकतों पर उतर आया है। रविवार को पाकिस्तान की तरफ से दावा किया गया कि भारत ने अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) के साऊदी अरब (Saudi Arab) दौरे के लिए पाकिस्तान के एयरस्पेस को इस्तेमाल करने की अनुमित मांगी थी जिसे पाकिस्तान ने नामंजूर कर दिया।

पाकिस्तानी रेडियो और मीडिया ने अपने विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mehmood Qureshi) के हवाले से ये खबर दी है, पाकिस्तानी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी ने अपने बयान में कहा कि यह फैसला ‘काला दिवस’ और जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) में लगातार जारी मानवाधिकार उल्लंघन के संदर्भ में लिया गया है।

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत सरकार ने पीएम मोदी के विमान के लिए 28 अक्टूबर को पाकिस्तान के एयरस्पेस के इस्तेमाल की अनुमति मांगी थी। बता दें कि प्रधानमंत्र नरेंद मोदी 29 अक्टूबर को होने वाले एक सम्मेलन में शिरकत के लिए सऊदी अरब जाने वाले हैं। पाकिस्तनी प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) भी इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 28 अक्टूबर को सऊदी अरब जाएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1