Ruckus in Pakistan

Pakistan Blasphemy: पाकिस्तान में सैमसंग कंपनी पर ईशनिंदा का आरोप, जमकर बवाल, जानें मामला

Ruckus in Pakistan: पाकिस्तान (Pakistan) के कराची (Karachi) में उस समय बवाल और जमकर तोड़फोड़ हुई जब स्टार सिटी मॉल (Star City Mall) में सैमसंग कंपनी (Samsung Company) के कर्मचारियों पर ईश निंदा (Blasphemy) करने का आरोप लगा। इस मामले में पुलिस ने कंपनी के 27 कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया है। आरोप है कि कराची के स्टार सिटी मॉल (Star City Mall) में एक वाईफाई डिवाइस (Wifi Device) इंस्टॉल किया गया था इससे कथित तौर पर ईश निंदा की गई।

खबर के मुताबिक कराची पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए सभी वाई फाई को बंद करा दिया है। साथ ही पुलिस ने उस डिवाइस को भी जब्त कर लिया है जिससे ईश निंदा की गई। मामले पर सैमसंग कंपनी ने माफी मांगी है और कहा कि कंपनी ने धार्मिक मामलों पर तटस्थता बनाए रखी है।

क्यूआर कोड और ईश निंदा

उन्मादी भीड़ को मोबाइल कंपनी के बिलबोर्ड पर बने क्यूआर कोड पर ऐतराज था, जो उनके हिसाब से ईशनिंदक था और अल्लाह का अपमान कर रहा था। इस क्यूआर कोड से गुस्साए मजमे ने आगजनी के बाद जमकर नारेबाजी की। मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी गुस्सा देखा जा रहा है।

साइबर क्राइम विंग कर रही जांच

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वे पूरे मामले में संघीय जांच एजेंसी (Federal Investigation Agency) की साइबर क्राइम विंग के साथ काम कर रहे हैं ताकि यह इस बात पता लगाया जा सके कि इन डिवाइस को स्थापित करने के लिए कौन जिम्मेदार था. इस मामले में कर्मचारियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।

ईश निंदा पर पाकिस्तान में कड़े कानून

ईशनिंदा (Blasphemy) को पाकिस्तान (Pakistan) में एक बेहद संवेदनशील मुद्दा माना जाता है, और इसके आरोपी कट्टरपंथी समूहों के लिए आसान लक्ष्य होते हैं। ईशनिंदा पर वहां पर कड़े कानून भी हैं। पिछले साल, एक कारखाने के कर्मचारियों ने ईशनिंदा के आरोप में एक श्रीलंकाई (Srilanka) कर्मचारी (Worker) की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1