झारखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने 18 नवंबर तक नये मतदाताओं को नाम जुड़वाने का अंतिम मौका दिया है।
इस दिन तक युवाओं से अपने लोकतांत्रिक जिम्मेवारियों का गंभीरता पूर्वक निर्वह्न करने की अपील की गयी है। मतदाता सूची में यदि नये मतदाताओं यानी 18 वर्ष तक की उम्र वाले युवाओं का नाम नहीं है, तो उनसे फार्म 7 के जरिये मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की अपील की गयी है।
पहली बार मतदान करनेवाले मतदाताओं के लिए यह उपाय किये गये हैं। राज्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की तरफ से इस संबंध में सभी कॉलेजों, विश्वविद्यालयों में स्वीप कार्यक्रम आयोजित कर 18 वर्ष तक की आयु वाले छात्र-छात्राओं को वोटिंग के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया गया है।
सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से कहा गया है कि वे इस कार्यक्रम को सफल बनायें और नये वोटरों को सूचिबद्ध करने के सभी प्रचार सामग्रियों का इस्तेमाल करें।