कोरोना के डर से Sensex-Nifty में भारी गिरावट

आज हरे निशान पर खुला Share बाजार चंद मिनटों में ही लाल निशान पर कारोबार करने लगा। बुधवार दोपहर 2 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक Sensex 597.91 अंक यानी -1.55% नुकसान के साथ 38,025.79 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं Nifty 177.40 अंक गिरकर 11,125.90 के स्तर पर था। वहीं 15 मिनट पहले यानी दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर Sensex 729 की गिरावट के साथ 37,894 के स्तर तो वहीं, निफ्टी 218 अंक लुढ़क कर 11,085 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। देश में अब तक Coronavirus के कई पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिसकी वजह से बीएई और निफ्टी प्रभावित हो रहे हैं।

सेंसेक्स 92 अंकों की बढ़त के साथ 38715 के स्तर पर खुला लेकिन कुछ ही देर बाद करीब 100 अंकों टूट गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 29 अंक की गिरावट के साथ 11,274.30 के स्तर पर था। इस दौरान वैश्विक बाजारों से विदेशी फंडों के लगातार वाह्य प्रवाह ने बाजार की धारणा को प्रभावित किया और निवेशक Coronavirus से फैली महामारी के आर्थिक प्रभाव को लेकर चिंतित रहे।

भारतीय रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 24 पैसे चढ़कर 72.95 के स्तर पर आ गया। Coronavirus को लेकर बढ़ती आशंकाओं के बीच रिजर्व बैंक ने यह आश्वासन दिया है कि वह वित्तीय बाजार में स्थिरता बनाए रखने के लिए उचित कदम उठाएगा। इसके चलते रुपये में मजबूती देखने को मिली।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 73.10 पर खुला और मजबूत के रुख के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 72.90 के उच्च स्तर पर पहुंच गया। खबर लिखे जाने तक रुपया 72.95 के भाव पर था, जो बीते सत्र के बंद भाव के मुकाबले 24 पैसे अधिक है। इससे पहले मंगलवार को Coronavirus के प्रकोप को लेकर आशंकाओं के चलते भारतीय मुद्रा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 43 पैसे टूट कर 16 महीने के निचले स्तर 73.19 पर पहुंच गई थी। रिजर्व बैंक ने मंगलवार को कहा था कि वह वैश्विक और घरेलू दशाओं पर नजर बनाए हुए है और वित्तीय बाजार को सुचारू बनाए रखने के लिए उचित कदम उठाने को तैयार है।

दुनियाभर के शेयर बाजारों में तेजी के चलते बंबई Share Market
के प्रमुख सूचकांक Sensex में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 500 अंकों से अधिक की बढ़त देखने को मिली, लेकिन 10 बजकर 31 मिनट पर Sensex 38197 के स्तर पर आगया। इसके बाद बाजार ने कई उतार-चढ़ाव देखे और अंत में Sensex 479.68 अंकों की बढ़त के बाद 38,623.70 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं Nifty 170.55 अंक चढ़कर 11,303.30 के स्तर पर बंद हुआ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1