घबराने की जरूरत नहीं, मिलकर कोरोना को हरा देंगेः PM मोदी

Coronavirus के संकट काल में किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। देशवासी मिलकर कोरोना को हरा देंगेे। PM नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यह बात केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के ट्वीट के जवाब में कही है। पासवान ने शनिवार को PM नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर कहा था कि देश भर में खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु 17 अप्रैल को 71 रेल रैक के जरिए 1.99 LMT खाद्यान्न लोड और 64 रैक से 1.80 LMT खाद्यान्न अनलोड किया। मगर, राज्यों ने मुफ्त वितरण हेतु अबतक 29.90 LMT खाद्यान्न का उठाव किया है।

PM नरेन्द्र मोदी ने COVID-19 के खिलाफ लड़ाई और Lockdown के दौरान लोगों की मदद के लिए विभिन्न मंत्रालयों के प्रयासों की सराहना करते हुए शनिवार को कहा कि मानवता निश्चित रूप से कोरोना वायरस महामारी से उबर आएगी । वहीं, स्विटजरलैंड में भारतीय दूतावास के ट्वीट को पुन: जारी करते हुए मोदी ने लिखा, दुनिया COVID-19 के खिलाफ मिलकर लड़ाई लड़ रही है। मानवता निश्चित रूप से इस महामारी से उबर आएगी ।

स्विटजरलैंड में भारतीय दूतावास के ट्वीट में कहा गया है कि, 1000 मीटर से बड़े आकार का भारतीय तिरंगा स्विटजरलैंड के जरमैट में मैटरहार्न पर्वत पर प्रदर्शित हुआ जो COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में सभी भारतीयों के साथ एकजुटता के लिये है । इस भावना के लिये मोदी के कहा धन्यवाद जरमैट पर्यटन । PM ने विभिन्न मंत्रालयों और मंत्रिमंडल में अपने सहयोगियों के ट्वीट पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त की कि वे किस प्रकार से Lockdown के दौरान लोगों की मदद का प्रयास कर रहे हैं । रेल मंत्री पीयूष गोयल के ट्वीट का जवाब देते हुए मोदी ने कहा, भारतीय रेलवे की टीम पर गर्व है। इस महत्वपूर्ण घड़ी में वे लगातार हमारे नागरिकों की मदद कर रहे हैं ।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को मंत्रियों के समूह (GOM) की बैठक हुई जिसमें Lockdown के दौरान देशभर में लोगों के समक्ष आने वाली कठिनाइयों को दूर करने के उपायों पर विचार किया गया । सरकारी सूत्रों ने बताया कि Coronavirus संकट पर GOM ने 20 अप्रैल के बाद संक्रमण की अत्यधिक चपेट वाले इलाकों (HOTSPOT) की श्रेणी में नहीं आने वाले इलाकों में आंशिक आर्थिक गतिविधियां चलाने की अनुमति देने को लेकर संबंधित मंत्रालयों द्वारा की गई पहल की भी समीक्षा की । बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व वाले GOM की यह पांचवीं बैठक थी ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1