Bihar Assembly Elections

बिहार का रण: पासवान का नीतीश पर हमला- कुछ भी हो जाए इस बार सीएम नहीं बनने देंगे

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विगत 12 अक्टूबर से आधिकारिक रूप से बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कैंपेन शुरू कर दिया। लेकिन, अपने पहले ही संबोधन में जिस तरह से उन्होंने बिहार के विकास को लेकर अपनी लाचारगी दिखाई इससे विरोधियों को हमला करने का मौका मिल गया है। दरअसल सीएम Nitish Kumar ने बिहार की भौगोलिक स्थिति को प्रदेश के विकास में बाधा बताते हुए कहा कि चारों तरफ से हम लोग घिरे हुए वाले इलाके हैं। ज्यादा बड़े उद्योग समुद्र के किनारे के राज्यों में लगते हैं। हम लोगों ने तो बहुत कोशिश की पर बड़े उद्योगपति बिहार नहीं आए। CM नीतीश की इन्हीं बातों को आधार बनाते हुए अब लोक जन शक्ति पार्टी के अध्यक्ष Chirag Paswan ने CM नीतीश पर हमला बोला है।

चिराग ने लैंड लॉक्ड प्रदेश पर कही यह बात

चिराग ने मीडिया से बात करते हुए कहा, पहली ही रैली में मुख्यमंत्री जी बोल रहे हैं कि हमने तो बहुत कोशिश कर ली। बिहार में तो उद्योग लग ही नहीं सकते। Nitish Kumar कह रहे हैं कि बिहार समुद्र से नहीं घिरा है, इसलिए यहां उद्योग नहीं हैं। लेकिन, बिहार इकलौता राज्य नहीं है, जो लैंड लॉक्ड हैं बल्कि, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, झारखंड, हिमाचल, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, असम जैसे राज्य भी हैं, जो चारों तरफ से जमीन से ही घिरे हुए हैं। लेकिन, इनमें से कई राज्यों में बिहार के मुकाबले फैक्ट्रियां ज्यादा हैं।

दो दशक पीछे अटके हुए हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि Nitish Kumar के मुख्यमंत्री रहते विकास होना या बिहार का विकसित होना संभव नहीं है। प्रदेश की जनता ने उन्हें 15 साल दिए। डेढ़ दशक के बाद भी अगर आज भी अगर हमें नली-गली पर ही अगर हमें बात करनी है, या आज भी अगर हमें नहीं बातों पर गौर करना कि भैया मेरे घर के आगे चापाकल गड़ गया, मेरे घर के सामने एक सड़क बन गई, इन्हीं बातों पर अगर करना है तो मुझे लगता है कि हमारे मुख्यमंत्री जी को विकास के मापदंड जानने की जरूरत है कि दुनिया कहां पहुंच गई।

मुख्यमंत्री को पांच साल और मिले तो ठीक नहीं होगा

LJP चीफ ने कहा, CM नीतीश आज बात करते हैं कि आपके घरों और खेतों में बिजली पहुंचाएंगे। बिहार हमारा कृषि प्रधान राज्य है, बिजली अभी तक पहुंच गई होनी चाहिए थी सिंचाई सुविधाएं अभी तक हर खेत में हर गांव तक पहुंच गई होनी चाहिए थी। हकीकत है कि दुनिया और देश अलग मापदंड पर विकास की बातें करते हैं तो मेरे लिए यह बात चिंता का विषय बनती है कि जो 15 साल में जो चीजें नहीं हो पाईं, अगर मेरी वजह से या मेरे समर्थन से पूर्व मुख्यमंत्री जी को 5 साल और मिलते हैं तो मैं अपने आपको कभी माफ नहीं कर पाउंगा।

पिता राम विलास पासवान का नाम ले चिराग ने किया हमला

चिराग ने दिवंगत पिता राम विलास पासवान की कही गई बातों का जिक्र करते हुए कहा, पापा कह रहे थे कि अगर तुम्हारी वजह से माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के CM बन गए तो आज से 10 साल 15 साल के बाद तुम अपने आप को कभी माफ़ नहीं कर पाओगे कि तुम्हारी वजह से प्रदेश 5 साल और पीछे चला गया। चिराग ने यह भी कहा कि ये सारी बातें उनके पिता ने BJP नेता व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय एवं रामकृपाल यादव के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन को भी कही थी।

Nitish Kumar के नेतृत्व में बिहार का विकसित होना संभव नहीं

चिराग ने कहा कि आज की तारीख में Nitish Kumar जी के नेतृत्व में बिहार का विकसित होना मुमकिन नहीं है, पिता जी को भी मेरी तरह इस बात का एहसास था। अब मैं भी मानता हूं कि हमारे मुख्यमंत्री जी का विजन कहीं ना कहीं सेचुरेशन लेवल पर है और वह बिहार में विकास की और उनकी बातों से भी दिखती है। चिराग ने कहा की CM अक्सर अपनी बातों को कहते हैं कि हमसे जितना हुआ हमने किया, मतलब इससे ज्यादा वह कर नहीं सकते। वह खुद ही इस बात को मान रहे हैं।

चिराग ने कहा कि बिहार के लैंड लॉक्ड प्रदेश होने की बात कहकर CM कह रहे हैं कि प्रदेश का औद्योगिक विकास संभव नहीं है। बिहार जैसी ही भौगोलिक स्थितियों वाला पंजाब का भी हरियाणा विकसित हो सकता है तो बिहार को लेकर CM क्यों ऐसा कहते हैं कि यहां इंडस्ट्रीज नहीं आ सकती है। इस बात को स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि प्रदेश के युवा इस बात को समझें कि जब मुख्यमंत्री के पास विकास का कोई विजन ही नहीं तो अगले पांच साल का मौका क्यों दिया जाए?

जदयू नेता अशोक चौधरी ने किया चिराग पासवान पर पलटवार

हालांकि Chirag Paswan के इस हमले पर जदयू कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि जो अपने चुनाव प्रचार में Nitish जी को ले गया हो, उनकी तारीफ की हो, उनकी नल जल योजना की तारीफ की हो, तो फिर 4 महीने में ऐसा क्या हो गया कि आप Nitish के विरोध में बोलने लगे। उनकी महत्वाकांक्षा कितनी बढ़ गयी है यह Chirag Paswan को बताना चाहिए। तेजस्वी के Nitish Kumar को नालंदा से चुनाव लड़ने के लिए चैलेंज करने पर जदयू नेता ने कहा कि हम भी TRUMP को चैलेंज कर सकते हैं, इसमें कौन बड़ी बात है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1