निर्भया केस: बीजेपी का आप पर तंज,जावड़ेकर बोले- दिल्‍ली सरकार के चलते फांसी में हुई देरी

निर्भया के 4 गुनहगारों को फांसी देने के मामले में आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर शुरू हो गया है। BJP ने इस मसले पर दिल्‍ली की आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमला बोला है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि दिल्‍ली सरकार की लापरवाही के कारण वर्ष 2012 के दिल्‍ली गैंगरेप के दोषियों को फांसी देने में अब देर हो चुकी है। न्‍याय दिलाने में देरी के लिए AAP जिम्‍मेदार है। केंद्रीय मंत्री ने केजरीवाल सरकार पर सवाल उठाते हुए पूछा कि पिछले ढाई वर्षों में दिल्‍ली सरकार ने दोषियों को दया याचिका दाखिल करने को लेकर नोटिस जारी क्‍यों नहीं किया?

दिल्ली हाईकोर्ट ने की थी तल्ख टिप्पणी कि 15 जनवरी को दिल्‍ली हाई कोर्ट ने निर्भया कांड के दोषी मुकेश की अर्जी पर तल्‍ख टिप्‍पणी करते हुए उसे ट्रायल कोर्ट जाने को कहा था। मुकेश ने डेथ वारंट को चुनौती दी थी। HC के निर्देश के बाद दिल्‍ली सरकार ने मुकेश की दया याचिका को उपराज्‍यपाल के पास भेज दिया था। गुरुवार को दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल अनिल बैजल ने दया याचिका को ठुकराने की सिफारिश के साथ उसे गृह मंत्रालय के पास भेज दिया है।

दिल्‍ली सरकार के बाद दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल अनिल बैजल ने दोषी मुकेश की दया याचिका ठुकरा दी है। अब उसकी याचिका गृह मंत्रालय के पास भेजी जाएगी और वहां से उसे राष्‍ट्रपति के पास भेजा जाएगा। मुकेश की दया याचिका पर राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद अंतिम फैसला लेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1