NEET-UG Paper Case: एनटीए ने सुप्रीम कोर्ट में अपना हलफनामा दाखिल किया है. एनटीए ने कहा है कि सभी राज्यों में पेपर लीक नहीं हुआ है. पूरी परीक्षा को रद्द नहीं किया जाना चाहिए. परीक्षा की गरिमा प्रभावित नहीं हुई है.
नीट-यूजी पेपर मामले में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है. इसमें पेपर लीक पर जवाब दिया है. एनटीए ने कहा है कि सभी राज्यों में पेपर लीक नहीं हुआ है. पूरी परीक्षा को रद्द नहीं किया जाना चाहिए. यह व्यापक नहीं है. परीक्षा की गरिमा प्रभावित नहीं हुई है. इस मामले में शाम 7 बजे सीबीआई और केंद्र सरकार भी हलफनामा दाखिल करेगी. साथ ही एनटीए अतिरिक्त हलफनामा भी दाखिल करेगी.
सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अपने हलफनामे में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कहा है, सिस्टमैटिक फेलियर नहीं हुआ है. गोधरा में ओएमआर शीट का कोई मसला सामने नहीं आया है. बीते दिन सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सरकार और एनटीए से कहा था कि हम पेपर लीक के लाभार्थियों की संख्या जानना चाहते हैं. ये भी बताएं कि उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है.
ये बात तो साफ है कि पेपर लीक हुआ है
देश की सर्वोच्च अदालत ने सुनवाई के दौरान ये भी कहा था कि ये बात तो साफ है कि पेपर लीक हुआ है. सरकार ये बताए कि पेपर लीक के लाभार्थियों की पहचान कैसे करेगी. कोर्ट के सवालों पर एसजी ने कहा था कि हमने हर संभव कदम उठाए हैं. जांच चल रही है. 6 राज्यों में FIR दर्ज हुई हैं.
सीबीआई ने दो लोगों को गिरफ्तार किया
नीट-यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने मंगलवार को एक अभ्यर्थी समेत दो लोगों को पटना से गिरफ्तार किया था. इस तरह सीबीआई अबतक 11 लोगों को अरेस्ट कर चुकी है. यह पहली बार है जब सीबीआई ने इस मामले में किसी अभ्यर्थी को अरेस्ट किया है. आरोपी नालंदा का रहने वाला है.
पेपर लीक मामले में सीबीआई ने अबतक बिहार से 8 और गुजरात के लातूर और गोधरा से एक-एक व्यक्ति को अरेस्ट किया है. इसके साथ ही देहरादून से भी एक व्यक्ति को अरेस्ट किया है.