अब महिलाएं NDRF में दिखाएंगी दमखम

नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF) के बचाव दल में अब महिलाएं भी होंगी। एनडीआरएफ (NDRF) के डायरेक्टर जनरल एसएन प्रधान Director S.S Pradhan ने गुरुवार को बताया कि अगले एक साल में नई बटालियन (new battalion) में महिलाकर्मियों (lady staff) को तैनात किया जाएगा। पिछले साल केंद्र सरकार ने एनडीआरएफ की बटालियनों में महिलाओं को शामिल करने का प्रस्ताव दिया था।

प्रधान ने कोलकाता के पास स्थित एनडीआरएफ मुख्यालय में कहा, ”हमारे यहां महिला कर्मचारियों को लेकर कोई भेदभाव या बाधा नहीं रही है। हम जल्द ही उन्हें फोर्स में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू करेंगे। इसके लिए सरकार से मांग की गई है। अगले साल तक नई बटालियन में महिला सैनिक तैनात हो जाएंगी।”

एनडीआरएफ की चार नई बटालियन स्थापित की गईं

पिछले कुछ महीने में एनडीआरएफ की चार नई बटालियन जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और एनसीआर में स्थापित की गई हैं। इसके बाद देशभर में इनकी संख्या 12 हो गई है। प्रत्येक नई बटालियन में असम राइफल्स, आईटीबीपी और बीएसएफ के 1150 जवान तैनात किए गए हैं।

आपदा से निपटने के लिए इकलौता प्रशिक्षित बचाव दल

एनडीआरएफ का गठन 2006 में किया गया था, जो सीधे केंद्रीय गृह मंत्रालय के नीचे काम करती है। इसमें शामिल जवानों को आपदा और विषम परिस्थितियों के दौरान राहत और बचाव कार्य का विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है। शुरुआती तौर पर आपदा प्रबंधन का जिम्मा राज्य सरकारों के जिम्मे होता है। लेकिन जरूरत पड़ने पर एनडीआरएफ मोर्चा संभालती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1