शरद पवार नहीं जाएंगे ईडी दफ्तर

महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक में हुए 25,000 करोड़ के घोटाले के मामले में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने अब कह दिया है कि वह ईडी दफ्तर नहीं जाएंगे। ईडी दफ्तर से मेल आने के बाद ये निर्णय लिया गया। गौरतलब है कि मुंबई पुलिस कमिश्नर ने भी एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से ईडी दफ्तर न जाने की अपील की थी। इससे पहले एनसीपी नेता नवाब मलिक ने बताया था कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक ईमेल भेजा है जिसमें कहा गया है कि शरद पवार को आज कार्यालय का दौरा करने की आवश्यकता नहीं है। ज्ञात हो कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार शुक्रवार को मुंबई के प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय में दोपहर 2 बजे हाजिर होना था। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के बाहर इकट्ठा शरद पवार के समर्थन में नारे लगाए।

बलार्ड एस्टेट में सुरक्षा निगरानी के लिए ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। इस मामले में कई वरिष्‍ठ नेताओं ने भी शरद पवार का समर्थन किया है, शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा है कि उन पर लगे आरोपों पर लोग विश्वास नहीं रखते, जिस तरह से उनका नाम इस मामले में आया है, उसे लोग स्वीकार नहीं करेंगे।
मुंबई में एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक ईमेल भेजा है जिसमें कहा गया है कि शरद पवार को आज कार्यालय का दौरा करने की आवश्यकता नहीं है। जब आवश्यकता होगी, ईडी उसे सूचित करेगा। हालांकि, शरद पवार ईडी कार्यालय जाने के लिए दृढ़ हैं।

इस मामले में राहुल गांधी का कहना है कि महाराष्ट्र चुनाव से एक माह पहले शरद पवार जी पर ऐसी कार्रवाई कर विपक्ष द्वारा उन पर निशाना साधा जा रहा है। इस मामले में एनसीपी नेता नवाब मलिक का कहना है कि भाजपा सरकार ईडी का दुरुपयोग कर रही है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय के बाहर इकट्ठा हो गए और प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय पहुंचने से पहले पार्टी प्रमुख शरद पवार के समर्थन में नारे लगाए।

मुंबई पुलिस बलार्ड एस्टेट में सुरक्षा निगरानी के लिए ड्रोन का उपयोग कर रही है यहां धारा 144 लगाई गयी है।

डीसीपी संग्राम सिंह निशंदर का कहना है कि सुरक्षा के लिए सभी जरूरी इंतजाम हम कर चुके हैं। बालार्ड एस्‍टेट समेत सात थाना क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी गयी है, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में एक पुलिस दल स्निफर डॉग के साथ पहुंची है। पुलिस अधिकारियों की एक टीम राकांपा प्रमुख शरद पवार के आवास पर पहुंच चुकी है, वह मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की जांच के लिए आज बाद ईडी कार्यालय जाएंगे।

डीसीपी संग्राम सिंह निशंदर ने कहा कि हम किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गयी है।

मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में एक पुलिस दल स्निफर डॉग के साथ पहुंचा है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक में हुए 25,000 करोड़ के घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने शरद पवार एवं उनके भतीजे अजीत पवार सहित करीब 70 नेताओं के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। हालांकि, ईडी की तरफ से बुधवार को ही स्पष्ट कर दिया गया था कि उसकी ओर से एनसीपी अध्यक्ष को कोई सम्मन नहीं भेजा गया है।

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि पुलिस मुंबई और राज्य के अन्य हिस्सों में एनसीपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले रही है, यह सही नहीं है। शरद पवार आज दोपहर 2 बजे ईडी कार्यालय जाएंगे। भाजपा सरकार प्रवर्तन निदेशालय का दुरुपयोग कर रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1