अभी थोड़ी सी लापरवाही सारी मेहनत पर फेर सकती है पानी-PM मोदी

देश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामलों के बीच PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को 21 राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों से बातचीत की। PM मोदी ने इस दौरान कहा कि भारत में कोरोना महामारी का रिकवरी रेट 50% से अधिक है। देश में अभी भी COVID-19 महामारी का प्रभाव विश्‍व के अन्‍य हिस्‍सों जितना अधिक नहीं है। उन्‍‍‍‍‍‍‍‍होंने कहा कि इस समय थोड़ी सी भी लापरवाही पूरी मेहनत पर पानी फेर सकती है। PM मोदी बुधवार को भी 17 राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों से बात करेंगे।

PM मोदी ने इस दौरान मुख्‍यमंत्रियों से कहा कि अनलॉक 1 को लागू हूए 2 हफ्ते बीत गए हैं। इससे हमें मिले अनुभव भविष्‍य में काम आएंगे। आज मैं आप लोगों से जमीनी हालात जानूंगा। आपके सुझाव भविष्‍य की रणनीति तय करने में मदद करेंगे। PM मोदी ने कहा कि अभी भी बिना फेस मास्‍‍क लगाए बाहर जाना उचित नहीं है। दो गज की दूरी, हाथ धोना और सैनिटाइजर का इस्‍तेमाल बेहद जरूरी है। बाजार खुलने के साथ ही लोग बाहर निकल रहे हैं, ऐसे में यह बेहद महत्‍वपूर्ण है।

वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिये मुख्‍यमंत्रियों चर्चा में PM मोदी ने देश में कोरोना वायरस के कारण हो रही मौतों पर दुख जाहिर किया। उन्‍होंने कहा कि महामारी के समय में किसी भी भारतीय की मौत के बारे में जानना दुखदायी है। PM मोदी ने कहा भारत में हो रही हर एक मौत पीड़ादायी है। लेकिन यह सच है कि भारत अभी उन देशों में शामिल है, जहां कोरोना से कम मौतें हो रही हैं।

PM मोदी ने कहा, ‘हमें हमेशा ध्यान रखना है कि हम कोरोना को जितना रोक पाएंगे, उसका बढ़ना जितना रोक पाएंगे, उतना ही हमारी अर्थव्यवस्था खुलेगी, हमारे दफ्तर खुलेंगे, मार्केट खुलेंगे, ट्रांसपोर्ट के साधन खुलेंगे, और उतने ही रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे।’

PM मोदी ने कहा कि भविष्य में जब कभी भारत की कोरोना के खिलाफ लड़ाई का अध्ययन होगा, तो ये दौर इसलिए भी याद किया जाएगा कि कैसे इस दौरान हमने साथ मिलकर काम किया, सह संघवाद का सर्वोत्तम उदाहरण प्रस्तुत किया है।

PM मोदी ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में लिए गए निर्णयों का फल अब अर्थव्‍यवस्‍था में देखने को मिल रहा है। उन्‍होंने कहा कि हमारे यहां जो छोटे उद्योग हैं उन्हें राह दिखाने की जरूरत है। मुझे पता है आपके नेतृत्व में इस दिशा में काफी काम हो रहा है। व्‍यापार और इंडस्‍ट्री अपनी पुरानी रफ्तार पकड़ सकें, इसके लिए वैल्‍यू चेन पर भी हमें मिलकर काम करना होगा।

PM मोदी ने कहा कि किसान के उत्पाद की मार्केटिंग के क्षेत्र में हाल में जो रिफॉर्म्स किए गए हैं, उससे भी किसानों को बहुत लाभ होगा।लोकल प्रोडक्ट के लिए जिस क्लस्टर बेस्ड रणनीति की घोषणा की गई है, उसका भी लाभ हर राज्य को होगा। इसके लिए जरूरी है कि हम हर ब्लॉक, हर जिले में ऐसे प्रोडक्ट्स की पहचान करें, जिनकी प्रासंस्‍करण या मार्केटिंग करके, एक बेहतर प्रोडक्ट हम देश और दुनिया के बाज़ार में उतार सकते हैं।

16 जून को 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से प्रधानमंत्री ने बातचीत की। इनमें पंजाब (Punjab), असम, केरल (Kerala), उत्तराखंड, झारखंड, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, गोवा, मणिपुर, नागालैंड, लद्दाख, पुडुचेरी, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, अंडमान और निकोबार, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव, सिक्किम और लक्षद्वीप शामिल हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1