इंजीनियर भर्ती के लिए NALCO ने बढ़ाई आवेदन की तारीख

नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड ने इंजीनियर रिक्रूटमेंट के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। ये रिक्रूटमेंट GATE स्कोर के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार, जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे अब 2 मई तक आवेदन कर सकेंगे। इस रिक्रूटमेंट के लिए नोटिस 20 मार्च को जारी किया गया था और आवेदन करने का अंतिम दिन 9 अप्रैल था। हालांकि, अब एप्लीकेशन की डेडलाइन को बढ़ा दिया गया है। उम्मीदवार 2 मई तक आवेदन कर सकते हैं।


NALCO ने नोटिस जारी करके बताया, “कोरोना के चलते मौजूदा हालातों को देखते हुए GATE 2020 के माध्यम से ग्रेजुएट इंजीनियर की भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख को 2 मई तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि, रिक्रूटमेंट के लिए बाकी सभी नियम जैसे- योग्यता, आयु सीमा, क्वालिफिकेशन सब पहले की तरह ही रहेंगे।”

ऐसे होगा सलेक्शन
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, NALCO 2020 रिक्रूटमेंट के लिए उम्मीदवारों का चयन गेट (GATE 2020) स्कोर के आधार पर किया जाएगा। GATE 2020 स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू (PI) के लिए शॉर्टलिस्टेड किया जाएगा।

योग्यता
इन पदों पर जॉब पाने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में 65 फीसदी के साथ फुल टाइम बैचलर डिग्री होनी चाहिए। वहीं, SC/ST/PWD के लिए 55 फीसदी नंबर होने चाहिए। इसके अलावा जो उम्मीदवार फाइनल ईयर में हैं वे भी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

आयु
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। वहीं, रिजर्व्ड कैटेगरी से ताल्लुक रखने वाले उम्मीदवारों को सरकारी नियम के हिसाब से आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

ऐसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nalcoindia.com पर जाएं।
  • इसके बाद करियर ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद “Apply Now” पर क्लिक करें।
  • अब अपने फॉर्म में पूछी गई जानकारी भरें।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फीस जमा करके सबमिट कर दें।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1