मुस्लिम समुदाय के सभी वर्गों द्वारा मीटिंग कर कांग्रेस प्रत्याशी मानवी सिंह के समर्थन का ऐलान

हापुड नगर पालिका परिषद चुनाव में मुस्लिम समुदाय के (राजपूत, कुरेशी, सैफ़ी, कस्सार, तेली, कासगर, मंसूरी, सलमानी, शेख, सिद्दीकी, पठान, अल्वी, कुम्हार, चौधरी, त्यागी, अंसारी, राइन) आदि वर्गों के प्रतिनिधियो ने गोपनीय बैठक कर मानवी सिंह कांग्रेस प्रत्याशी को एक तरफा समर्थन का ऐलान किया।

गोपनीय बैठक की फ़ोटो ने हापुड की राजनीति में आग और भड़का दी है।फोटोज में सभी वर्गों के गणमान्य लोग की उपस्थिति ने नए समीकरण उत्पन्न कर दिये हैं।

बसपा व सपा ने एक तरफा समर्थन पर गहरा ऐतराज़ दिखाया।
श्रीपाल ने कांग्रेसी नेताओ पर एकतरफा घोषणा कर चुनाव का सम्प्रदायिक धुर्वीकरण करने का आरोप लगाया।

दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1 Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan | शाहरुख की पठान के साथ सलमान के टीजर की टक्कर, पोस्टर रिवील 200करोड़ की ठगी के आरोपी सुकेश ने जैकलीन के बाद नूरा फतेही को बताया गर्लफ्रैंड, दिए महँगे गिफ्ट #noorafatehi #jaqlein #sukesh