हापुड नगर पालिका परिषद चुनाव में मुस्लिम समुदाय के (राजपूत, कुरेशी, सैफ़ी, कस्सार, तेली, कासगर, मंसूरी, सलमानी, शेख, सिद्दीकी, पठान, अल्वी, कुम्हार, चौधरी, त्यागी, अंसारी, राइन) आदि वर्गों के प्रतिनिधियो ने गोपनीय बैठक कर मानवी सिंह कांग्रेस प्रत्याशी को एक तरफा समर्थन का ऐलान किया।
गोपनीय बैठक की फ़ोटो ने हापुड की राजनीति में आग और भड़का दी है।फोटोज में सभी वर्गों के गणमान्य लोग की उपस्थिति ने नए समीकरण उत्पन्न कर दिये हैं।
बसपा व सपा ने एक तरफा समर्थन पर गहरा ऐतराज़ दिखाया।
श्रीपाल ने कांग्रेसी नेताओ पर एकतरफा घोषणा कर चुनाव का सम्प्रदायिक धुर्वीकरण करने का आरोप लगाया।