Raghav Parineeti Engagement: बीते कुछ महीनों से अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में आए आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और फिल्म अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की सगाई की तारीख तय हो चुकी है।
दोनों इसी महीने की 13 मई को सगाई करने वाले हैं। इस बात की पुष्टि आम आदमी पार्टी की ओर से की गई है। हालांकि, इन दोनों से जब भी पूछा गया तो दोनों ने इन खबरों को नकार दिया।
इन दोनों के डेटिंग की खबरें पहली बार मार्च महीने में सामने आई थी, जब दोनों को एक ही रेस्त्रां में साथ देखे गए थे। इसके बाद से इन दोनों को दिल्ली-मुंबई में कई जगह साथ देखा गया।
यहां तक कि राज्यसभा के अंदर सभापति जगदीप धनखड़ ने भी राघव चड्ढा को बातों-बातों में छेड़ दिया था। जब न्यूज एजेंसी एएनआई के रिपोर्टर ने संसद के बाहर राघव से उनकी और परिणीति की शादी को लेकर सवाल किया था, तब राघव ने मुस्कुराते हुए कहा था कि आप मुझसे ‘परिणीति’ नहीं ‘राजनीति’ पर सवाल करिए।
वहीं, दूसरी तरफ एक आप विधायक ने बीते महीने राघव और परिणीति को उनके रिश्ते के लिए बधाई दी थी। इनकी जोड़ी को सोशल मीडिया पर ‘रागनीति’ नाम मिला हुआ है।