तीन दिवसीय दौरे पर मुंगेर पहुंचे सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह जनता के सवालों पर भड़क गए। दूसरी ओर उन्होंने अपने जनसंवाद के दौरान केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को विकास से मतलब नहीं है। केंद्र जुमलेबाजी और बात बनाने वाली सरकार है। देश के लोगों को सबकुछ पता चल गया है।
सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह सोमवार को मुंगेर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने महंगाई और बेरोजगारी पर जमकर केंद्र सरकार को घेरा। इस बीच, जनता ने ललन सिंह से पूछ लिया कि ललन जी, आपने इस बार क्या काम किया है? जो किया है वो बताइए ।
जनता के इस सवाल पर ललन सिंह भड़क गए। उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ‘ठीक है तो आप तय कर लीजिए, मैं आपसे यहां वोट मांगने नहीं आया हूं, सांसद के रूप में आपकी जो परेशानी है, उसके बारे में जानने आया हूं। जो भी समस्या होगी, उसे मैं सांसद होने के नाते सही करूंगा।’
इसके अलावा ललन सिंह ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में मुंगेर सहित पूरे राज्य में हर क्षेत्र में विकास दिख रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पेयजल, सड़क, कृषि, नगर निकायों में हो रहे काम को जनता देख रही है।
सांसद सोमवार को तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन चंदनपुरा, महेशपुर और नौवागढी उत्तरी के चड़ौन, इटहरी सहित कई जगहों पर जनता से सीधा संवाद कर रहे थे। सांसद ने कहा कि मुंगेर की जनता ने जो प्यार और सम्मान दिया है, उसे कभी नहीं भूल पाएंगे। आपके वोट से ही संसद तक पहुंचे हैं। इसे कैसे भूला सकते हैं।
उन्होंने कहा कि हमेशा आप सभी के बीच में हैं और साथ खड़े रहेंगे। सांसद ने कहा कि मुंगेर में विकास की लंबी लकीर खींची गई है। यहां शिक्षा, कृषि स्वास्थ्य के बाद अब औद्योगिक क्षेत्र भी काम हो रहा है। मुंगेर में एक-एक कर सभी जरूरी योजनाएं पूरी कर दी गई है।
सामाजिक क्षेत्र में जो बदलाव हुए हैं वह जनता देख रही है। उन्होंने कहा केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। बेरोजगारी, महंगाई पर खूब हमला किया।
सांसद ने इस दौरान जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को इस दिशा में दिशा- निर्देश दिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल ने की। इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष पहुंचे थे।
ललन सिंह बोले- विकास नहीं, बात बनाने वाली सरकार है।
ललन सिंह ने जनता के साथ चड़ौन में आयोजित जनसंवाद में कहा कि केंद्र सरकार को विकास से मतलब नहीं है। केंद्र में जुमलेबाजी और बात बनाने वाली सरकार है। देश के लोगों को सबकुछ पता चल गया है। उन्होंने कहा कि संसद सत्र में केंद्र की गलत निर्णय और नीतियों का वे पुरजोर तरीके से विरोध करते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि भारत सरकार के कई मंत्री उनके मित्र भी हैं। वे पूछते हैं कि डर नहीं लगता है, कहीं आपके पीछे भी ईडी- सीबीआइ न पड़ जाए। सांसद ने कहा कि उन्होंने आज तक चोरी शब्द सीखा ही नहीं, इसलिए सच बोलने से डर नहीं लगता। केंद्र सरकार नौजवानों को छलने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि ना तो युवाओं को साल में दो करोड़ रोजगार मिला और ना ही काला धन वापस आया। प्रधानमंत्री देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं। मुंगेर में मेडिकल कालेज सह अस्पताल का राज्य सरकार की ओर से निर्माण कराया जा रहा है। इसका भी श्रेय केंद्रीय गृह मंत्री ले रहे हैं।
रोजगार पर केंद्र को ललन सिंह ने घेरा
विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश को दिखा दिया है कि विकास और रोजगार सृजन किस तरह होता है। बिहार में 1.20 लाख शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया है। हर साल विज्ञापन निकालकर भर्तियां की जाएंगी। बिहार देश का पहला राज्य है जहां 29 हजार महिलाएं पुलिस में हैं।
रेलवे में भर्तियां पूरी तरह बंद हो गई हैं। हर विभाग का निजीकरण किया जा रहा है। बंदरगाह, रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डे का निजीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले आप लोग 15 लाख का हिसाब मांगिए । सांसद ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ भी किया।