Road Accident: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल सड़क दुर्घटना में बाल- बाल बच गए. इस दौरान हादसे में एक शख्स की मृत्यु हो गई.
MP: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल आज सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए. इस दौरान हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. वहीं पटेल समेत तीन लोग घायल हो गए. पटेल की गाड़ी नरसिंहपुर के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. उन्हें पैर में मामूली चोट लगी है. ये हादसा अमरवाड़ा थाना क्षेत्र के करीब सिंगोडी बाईपास पर हुआ. पटेल छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर की ओर जा रहे थे. इस दौरान वे कार में सवार थे. इस दौरान रास्ते में एक बाइक सामने आई गई. उसे बचाने के प्रयास में पटेल की गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क पर लुढ़क गई. इसमें एक बच्चे की मृत्यु हो गई. गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. पटेल के साथ गाड़ी में मौजूद लोगों को चोट आई. पटेल के पैर में मामूली चोट आई है. इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए.
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल इस बार मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ने वाले हैं. पार्टी ने उन्हें नरसिंहपुर से मैदान में उतारा है. पटेल दिनरात चुनाव प्रचार करने में लगे हैं. इस दौरान प्रचार अभियान खत्म कर छिंदवाड़ा से लौटते समय ये दुघर्टना हुई.