Assembly Elections 2023 Voting: छत्तीसगढ़ में 60.92% और मिजोरम में 69.87% पड़े वोट

Assembly Elections 2023 Voting : मिजोरम में आज 8.57 लाख से ज्यादा वोटर 174 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. वहीं, छत्तीसगढ़ के चार जिलों की 20 विधानसभी सीटों पर 40, 78, 681 वोटर 223 उम्मीदवारों की किस्मत लिखेंगे

Assembly Elections 2023 Voting: देश के पांच राज्यों (राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम) में विधासभा चुनाव का आज आगाज हो चुका है. आज यानी मंगलवार को छत्तीसगढ़ और मिजोरम में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. मिजोरम में जहां आज विधानसभा की सभी 40 सीटों के लिए वोटिंग होगी तो वहीं छत्तीसगढ़ में चुनाव के पहले चरण में 20 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. मिजोरम और छत्तीसगढ़ दोनों ही राज्यों में पोलिंग बूथों पर वोटर्स की लंबी-लंबी कतारें नजर आ रही हैं. मिजोरम में आज 8.57 लाख से ज्यादा वोटर 174 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. वहीं, छत्तीसगढ़ के चार जिलों की 20 विधानसभी सीटों पर 40, 78, 681 वोटर 223 उम्मीदवारों की किस्मत लिखेंगे.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मतदान प्रतिशत अच्छा है. हमने जो ऋण माफी की है, 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की बात की है इत्यादि इन मुद्दे से लोग प्रभावित हैं इसलिए मतदान प्रतिशत भी बढ़ेगा और वोटर भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. हमें 18 या 19 सीट मिलेगी और 1 सीट धोखे से बीजेपी को मिल सकती है.”

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1