ओएनजीसी के प्लांट में भीषण आग, 5 की मौत 3 घायल

नवी मुंबई में मंगलवार सुबह उरण ओएनजीसी गैस प्रोसेसिंग प्लांट के कोल्‍ड स्‍टोरेज में आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हैं। आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है, अग्निशमन दल आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश कर रहे हैं।ओएनजीसी अग्निशमन सेवाएं तुरंत कार्रवाई में जुट गई हैं। ओएनजीसी से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना से तेल प्रसंस्करण पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है और गैस को गुजरात के सूरत में हजीरा संयंत्र की और मोड़ दिया गया है। प्रसंस्करण संयंत्र में लगभग सात बजे आग की लपटें उठनी शुरु हो गई थी।
आग इतनी भयावह है कि इसकी लपटें और धुआं नजर आ रहा है। गंभीर रूप से घायल श्रमिकों को इलाज के लिए नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि कुछ लोग अंदर फंसे हुए भी हैं। स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। प्लांट के अंदर एलपीजी गैस की वजह से आग और बढ़ती ही जा रही है। फिर हाल आस पास के इलाके को एहतियातन खाली करा दिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1