अमिताभ बच्चन में कोरोना के हल्के लक्षण, तबीयत स्थिर- अस्पताल पीआरओ

अभिताभ बच्चन की हालत फिलहाल स्थिर है, और उनमे कोरोना के हल्के लक्षण ही सामने आए हैं। उन्हें नानावती अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। ये जानकारी आज सुबह नानावटी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के पीआरओ ने है। बता दें बीते शनिवार को अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती में किया गया था। अस्पताल प्रशासन की माने तो फिलहाल अमिताभ की हालत स्थिर है। उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। अस्‍पताल के सूत्रों ने बताया कि, अमिताभ अभी क्रिटिकल केयर सर्विसेज के डायरेक्टर डॉ अब्दुल एस अंसारी के साथ तीन अन्य डॉक्टरों की निगरानी में हैं। अस्पताल ने डॉ अंसारी को अमिताभ की देखभाल के लिए विशेष रूप से नियुक्त किया है। बता दें पहले से ही 77 वर्षिय अमिताभ बच्चन को स्वास्थ्य संबंधी कई परेशानियां हैं, जिस वजह से उनके हर घंटे की रिपोर्ट ली जा रही है। डॉक्टरों के मुताबिक अभी अमिताभ बच्चन की हालत स्थिर है, और फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है।

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन के साथ ही अभिषेक बच्चन की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। हालांकि उनमें भी कोरोना के बेहद हल्के लक्ष्ण दिखाई दे रहे हैं। वहीं परिवार के अन्य सदस्य जया बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव है। 

अमिताभ और अभिषेक दोनों ने ही ट्वीट के जरिए अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी। पहले पिता अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर कहा, ”मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। हॉस्पिटल शिफ्ट हो गया हूं। मेरे परिवार और स्टाफ का टेस्ट हो गया है। अभी रिजल्ट आना बाकी है। जितने भी लोग पिछले 10 दिनों में मुझसे मिले हैं वे अपना टेस्ट करवा लें।”

वहीं बेटे अभिषेक बच्चन ने भी ट्वीट कर कहा कि, “आज मैं और मेरे पिता दोनों ही कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए. हम दोनों को ही बेहद हल्के लक्षण हैं और अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। हमने तमाम अथॉरिटी को जानकारी दे दी है और हमारे परिवार और स्टाफ की जांच की गई है। सभी से संयम बरतने की और परेशान नहीं होने की अपील करता हूं। शुक्रिया।”

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1