bihar politics

तेज हुई सियासत-मुलायम सिंह से मिलने पहुंचे लालू प्रसाद यादव

सियासी गलियारे से आ रही है बड़ी खबर जहां देश के 2 वरिष्ठ राजनेताओं ने एक दूसरे से मुलाकात की है। सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और RJD के सुप्रीमो Lalu Prasad Yadavने अपने राजनीतिक साथी और रिश्तेदार उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री Mulayam Singh Yadav से मुलाकात की। Lalu Prasad Yadav ने Mulayam Singh Yadav से मुलाकात करके उनका कुशल क्षेम जाना।

विपक्षी दलों के 2 दिग्गज राजनेताओं की इस मुलाकात की तस्वीर को लालू यादव ने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर शेयर भी किया है। लालू और Mulayam Singh Yadav की इस मुलाकात के दौरान उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मौजूद थे।

लालू ने अपने समधी Mulayam Singh Yadav से मुलाकात की तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है, ‘देश के वरिष्ठतम समाजवादी साथी Mulayam Singh से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना, गांव-देहात, खेत-खलिहान, ग़ैर-बराबरी, अशिक्षा, किसानों, गरीबों युवाओं व बेरोजगारों के लिए हमारी सांझी चिंताएं और लड़ाई है। आज देश को पूंजीवाद और सम्प्रदायवाद नहीं बल्कि लोक समता एवं समाजवाद की अत्यंत आवश्यकता है।’

मालूम हो कि चारा घोटाले से जुड़े मामले में जमानत मिलने के बाद से लालू प्रसाद दिल्ली में ही हैं। वो दिल्ली में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं, साथ ही सक्रिय राजनीति में भी जल्द ही वापस लौटने के संकेत भी दे रहे हैं। लालू के साथ मुलायम की इस मुलाकात के पहले विभिन्न दलों के कई और राजनेता भी Lalu Prasad Yadav से मिल चुके हैं। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इन दोनों नेताओं की मुलाकात के सियासी मायने भी तलाशे जाने लगे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1