Pegasus

विपक्ष को मिला नीतीश का साथ-पेगासस पर उठाई जांच की मांग

Bihar News: बिहार के सीएम Nitish Kumar ने कहा है कि पेगासस जासूसी कांड की सही तरीके से जांच होनी चाहिए। CM ने कहा कि अगर यह मामला उठा है तो, इस पर सही तरीके से जांच हो जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा केस आये तो, जांच करा देनी चाहिए। किसी के फोन के साथ अगर टैपिंग हुआ है तो, वो गलत है।


जनता दरबार के बाद मीडिया से बात करते हुए Nitish Kumar ने कहा कि मुझे Pegasus के बारे में कोई ज्यादा जानकारी नहीं है। उन्होने कहा कि अगर विपक्ष संसद में बहस की मांग कर रही है, तो इसपर सरकार को सोचना चाहिए और उचित निर्णय लिया जाना चाहिए। CM ने कहा कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि कौन किसके मोबाइल को किस तरह से सुन रहे हैं।

सीएम Nitish Kumar ने मंत्री सम्राट चौधरी के बयान पर कहा कि उन्हें अपनी बात को पार्टी के नेताओं को कहनी चाहिए। मुझे मालूम कि उनकी बात को कौन नहीं सुन रहा है। CM ने आगे कहा कि बिहार में गठबंधन की सरकार बढ़िया तरीके से काम कर रही है और इस पर किसी को संशय नहीं है।

वहीं सीएम Nitish Kumar ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री Om Prakash Chautala से मिलने के सवाल पर कहा कि उनसे पुराना संबंध हैं। हम लोग पहले एक ही पार्टी में थे। बाद में सभी लोग अलग-अलग हो गए। वहीं PM मैटेरियल के सवाल पर Nitish Kumar ने कहा कि पार्टी के नेता हैं और अपना बयान दे रहे हैं, इसमें मेरी कोई दिलचस्पी नहीं है। जातीय जनगणना के सवाल पर CM ने कहा कि हम पहले ही दोनों सदनों से पास कर चुके हैं। ऐसे हमारे दल के नेता इसमें लगे हुए हैं, जो भी होगा वो आप सबको जानकारी मिल जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1