तैयार है राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन, 5 फरवरी से कर सकेंगे दुर्लभ गुलाबों का दीदार

राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन सजधज कर स्वागत के लिए तैयार हो गया है। 10 हजार से अधिक ट्यूलिप, 138 तरह के गुलाब और 70 तरह के 5000 से अधिक मौसमी फूल 5 फरवरी से 8 मार्च तक आगंतुकों का स्वागत करेंगे।

दुर्लभ और आकर्षक गुलाबों के लिए प्रसिद्ध इस उद्यान में इस बार ग्रेस द मोनाको नाम का गुलाब खास होगा। इसे पिछले वर्ष मोनाको के राजा एल्बर्ट द्वितीय ने यहां रोपा था। वैसे, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, मदर टेरेसा, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी, महारानी एलिजाबेथ और भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के नाम के गुलाब भी आपको हैरत में डालने को तैयार हैं।

गुलाब के अलावा चाय के कप के आकार वाले ट्यूलिप इस गार्डन की पहचान हैं। विशेषकर जम्मू पिंक ट्यूलिप चमकीले गुलाबी रंगों के कारण दूर से ही पहचान लिए जाते है। इसी तरह नार्सिसस, डहेलिया, स्पैराक्सिस व एशियाटिक लिली जैसे विभिन्न प्रकार के फूलों से यह गार्डन ढका हुआ है।

मुगल गार्डन में लगे 138 किस्मों के गुलाब यहां राजा है। रोज गार्डन में गुलाबों को देखकर मुंह से बस वाह निकलेगा। इसमें हर रंग व किस्म के गुलाब हैं। सुर्ख लाल से लेकर, पीला, सफेद, हरा, नीला समेत सभी रंगों में। इनकी खुशबू से पूरा गार्डन गमकता रहता है। इनके नाम भी अचंभित करेंगे। मदर टेरसा से लेकर राजा राम मोहन राय, अर्जुन, भीम, क्रिस्चियन डीयोर, अमेरिकन हेरिटेज, फ‌र्स्ट प्राइज से लेकर किस आफ फायर तक जैसे अनोखे नाम दिए गए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1