अयोध्या में राम जन्म भूमि पर मंदिर निर्माण के लिए ’श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट’ के एलान पर योगी सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मोहसिन रजा और शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने खुशी जाहिर की है। मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि ट्रस्ट की घोषणा करने के लिए हम PM मोदी को धन्यवाद देते हैं। लोकतंत्र के मंदिर में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट की घोषणा अपने आप में एक #जयश्रीराम #जयश्रीराम #श्रीराम #श्रीराम ऐतिहासिक घटना है। देश के लिए यह ऐतिहासिक पल है। SC का फैसला आने के बाद अपने वादे के अनुसार मोदी सरकार ने इस मुद्दे पर तेजी से काम किया है। आज ही ट्रस्ट को मंदिर निर्माण के लिए 67 एकड़ जमीन भी सौंप दी गयी है। अयोध्या में जब भव्य राम मंदिर बनकर तैयार होगा तब देश के लिए एक और ऐतिहासिक क्षण होगा। सभी देशवासी वहां जाकर भगवान श्रीराम के दर्शन करेंगे।
ट्रस्ट के ऐलान पर खुशी जाहिर करते हुए उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने कहा कि हुकूमत ने अपनी जिम्मेदारी निभाई और हिन्दुओं को उनका हक (अयोध्या में राम मंदिर) मिल गया। शिया मीर बाकी ने वहां जिस ढांचे का निर्माण किया था, उसके बदले में आज सुन्नियों को जमीन रही है, यह शियों की गलती है। क्योंकि शिया समुदाय हमेशा सुन्नी समुदाय से दबकर रहा, उसने कभी अपने हक की आवाज नहीं उठायी। जब हमने सुप्रीम कोर्ट में अपनी बात रखी, तब तक देर हो चुकी थी। जिसका परिणाम है कि जो 5 एकड़ जमीन शिया मुसलमानों को मिलनी चाहिए थी, वह आज सुन्नी वक्फ बोर्ड को मिल रही है। वसीम रिजवी ने कहा कि यह 5 एकड. जमीन अगर शिया वक्फ बोर्ड को मिली होती तो वहां दूसरा राम मंदिर बनाया जाता।