गाजियाबाद: घंटाघर रामलीला मैदान में जूटे हजारों मजदूर

कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच गाजियाबाद में Social Distancing की धज्जियां उड़ाती कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। गाजियाबाद के घंटाघर Ramlila Maidan में जमा ये भीड़ श्रमिकों की है, जिन्हें घर जाने के लिए ट्रेन पकड़नी है। लेकिन इतने लोगों को संभालने में प्रशासन नाकाम नजर आ रहा है। Train रजिस्ट्रेशन के लिए लोग एक दूसरे से बिल्कुल सटे हुए दिखाई दिए, वहां पैर रखने तक की जगह नहीं थी। सबसे डराने वाली बात यह है कि 500 मीटर के अंदर Corona पॉजिटिव मरीज होने की जानकारी आरोग्य सेतु ऐप से मिली है।


अलग-अलग जगहों के प्रवासी श्रमिकों को घर भेजने के लिए यूपी सरकार ने Train का इंतजाम किया है। गाजियाबाद में सोमवार को बिहार जाने वाले मजदूरों को रोका गया और उन्हें Train से भेजने का रजिस्ट्रेशन किया गया। इस दौरान Ramlila Maidan में हजारों की संख्या में श्रमिक उमड़ पड़ा और Social Distancing की जमकर धज्जियां उड़ीं।


मैदान में उमड़े मजदूर उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों और बिहार जाने वाले थे। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि श्रमिक एक दूसरे पर लदे जा रहे थे। भीड़ बेकाबू हो रही थी। उन्हें Social Distancing का पालन करने को कहा जा रहा था लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था।


इस भीड़ में सबसे ज्यादा टेंशन देने वाली बात Aarogya Setu App खोलकर देखने पर पता लगी। मौके पर मौजूद रिपोर्टर ने जब Aarogya Setu App खोलकर देखा तो 500 मीटर की दूरी में ही Corona मरीज के होने का पता चला। ऐसे में भीड़ में Corona फैलने के चांस पूरे हैं।


सरकार ने श्रमिकों को गाजियाबाद के रामलीला मैदान में रोककर उन्हें ट्रेनों से घर भेजने को कहा है। इस दौरान पुलिस और प्रशासन की टीमें यहां लगाई गईं। टीमों का काम श्रमिकों से फॉर्म भरवाना और उनकी थर्मल स्कैनिंग करना था। इस दौरान टीमें यहां बैठकर एक-एक करके मजदूरों को रजिस्ट्रेशन कराने को कहती रहीं लेकिन यहां उमड़ी हजारों की संख्या में श्रमिकों की भीड़ बेकाबू हो गई।


एडीएम सिटी शैलेंद्र प्रताप का कहना है कि यहां के प्रभारी वे नहीं हैं। वह सिर्फ बस के प्रभारी हैं इसलिए कोई बयान नहीं देंगे। Ramlila Maidan में एक शख्स ने बताया कि वह दिल्ली के मलकागंज में काम करता था। फिलहाल काम नहीं है तो बिहार में अपने घर जाना चाहता है। वह बोला काम शुरू होगा तो जरूर लौटकर आएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1