corona new variant from south africa

ईरान में हर 2 मिनट में हो रही कोरोना संक्रमित की मौत, हर 2 सेकेंड में नया केस

ईरान में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है. न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में हर 2 मिनट में एक संक्रमित की जान जा रही है. कोरोना से ईरान में मरने वालों की संख्या अब तक 94 हजार 603 तक पहुंच गई है. हर 2 सेकंड में एक व्यक्ति संक्रमित हो रहा है. पिछले 24 घंटे में 40 हजार 808 नए मरीज मिले हैं. अस्पतालों में बिस्तरों की कमी हो गई है. वैक्सीन (Covid Vaccine) की कमी के कारण कोरोना केस बढ़ रहे हैं. ईरान की 8 करोड़ 30 लाख की आबादी में अब तक 4% लोगों को ही वैक्सीन लग सकी है.

ईरान सरकार के टीवी चैनल ने सोमवार को यह जानकारी दी. सोमवार को ही एक दिन में 588 लोगों की मौत का आंकड़ा दर्ज किया गया है. ईरान में अथॉरिटीज ने कोरोना के बढ़ते केसों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के पालन न होने और मास्क न पहनने को जिम्मेदार ठहराया है. स्टेट मीडिया का कहना है कि देश के कई शहरों में अब बेड्स की कमी हो गई है.

ईरान की हेल्थ मिनिस्ट्री का कहना है कि देश में कोरोना की 5वीं लहर चल रही है. इसका कहर आने वाले दिनों में और बढ़ सकता है. ईरान सरकार का कहना है कि हम यह अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं कि यह संकट कितना बढ़ने वाला है. वैक्सीन की कमी के कारण कई सेंटर बंद हैं.

इसी साल जनवरी में ईरान के शीर्ष नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई ने ब्रिटेन और अमेरिका से वैक्सीन के आयात पर बैन लगा दिया था. उनका कहना है कि इन वैक्सीन्स पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. ये संक्रमण को बढ़ाने के लिए हैं. वहीं अमेरिकी पाबंदियों के चलते वह अन्य देशों से भी टीके नहीं खरीद पा रहा है.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1