उधार लेकर टिकट खरीदो, लेकिन लेबनान से निकलो…’ महायुद्ध की आहट से डरी दुनिया, US-ब्रिटेन ने जारी किया अलर्ट

Middle East Crisis LIVE: तेहरान में हमास के राजनीतिक प्रमुख इस्माइल हानिया और बेरूत में लेबनानी आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह के एक प्रमुख कमांडर की हत्या के बाद मिडिल ईस्ट में तनाव अभी भी बना हुआ है. वहीं लेबनान की राजधानी बेरूत स्थित अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों को किसी भी उपलब्ध टिकट पर जल्द से जल्द लेबनान छोड़ने की सलाह दी है.

मिडिल ईस्ट में टेंशन जारी है. इजरायल हमास युद्ध में अब कई देश कूद पड़े हैं. लेबनान से लेकर ईरान तक अब जंग की ओर बढ़ चुके हैं. इस बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए लेबनान की राजधानी बेरूत स्थित अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों को किसी भी उपलब्ध टिकट पर जल्द से जल्द लेबनान छोड़ने की सलाह दी है.

अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों को दिए सलाह में कहा है कि ‘कई एयरलाइनों ने उड़ानें निलंबित या रद्द कर दी हैं और कई उड़ानों की टिकटें बिक चुकी हैं. हालांकि, लेबनान छोड़ने के लिए वाणिज्यिक परिवहन विकल्प उपलब्ध हैं. कृपया बेरुत-राफिक हरीरी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उपलब्ध उड़ान विकल्प देखें. हम लेबनान से प्रस्थान करने के इच्छुक लोगों को उनके लिए उपलब्ध कोई भी टिकट बुक करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, भले ही वह उड़ान तुरंत प्रस्थान न करती हो या उनकी पहली पसंद के मार्ग का अनुसरण न करती हो.’

‘उधार ले लो लेकिन निकलो…’

दूतावास ने आगे कहा, “जिन अमेरिकी नागरिकों के पास अमेरिका लौटने के लिए पैसों की कमी है, वे वित्तीय सहायता के लिए दूतावास से संपर्क कर सकते हैं. हम अनुशंसा करते हैं कि अमेरिकी नागरिक जो लेबनान से प्रस्थान न करने का विकल्प चुनते हैं, वे आपातकालीन स्थितियों के लिए आकस्मिक योजनाएं तैयार करें और लंबे समय तक ठहरने के लिए अपने आशियाने को तैयार रखें.”

ब्रिटेन भी अपने नागरिकों को दे चुका है चेतावनी बता दें कि इससे पहले इसी तरह की ब्रिटेन के चेतावनी <विदेश मंत्री डेविड लैमी ने भी जारी की थी. लैमी ने कहा था कि क्षेत्र में स्थिति तेजी से बिगड़ सकती है. बुधवार को तेहरान में हुई हमास के नेता इस्माइल हानिया की हत्या के बाद ईरान ने इजरायल पर जवाबी कार्रवाई करने की बात कही है.

इजरायल के बेरूत में हिजबुल्लाह के कमांडर फौद शुक्र को मारने का दावा किए जाने के कुछ घंटों बाद ही हानिया की मौत की खबर सामने आई थी. रविवार रात को उत्तरी इजरायल के बेत हिलेल इलाके में हिजबुल्लाह ने कई रॉकेट दागे. हिजबुल्लाह का दावा है कि इजरायल के हमलों में वहां के नागरिक घायल हुए हैं. वहीं इजरायल के आयरन डोम सिस्टम ने हिजबुल्लाह की ओर से दागे गए कई रॉकटों को रोक दिया.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1