America

मेलानिया ट्रंप ने कहा -अमेरिका में नस्ली अशांति एक कड़वी सच्चाई है

अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump की पत्नी Melania Trump ने कहा है कि अमेरिका में नस्ली अशांति एक कड़वी सच्चाई है और ‘हमारे इतिहास के कुछ हिस्सों पर हमें गर्व नहीं है।’उन्होंने देश में सामाजिक सौहार्द्र की अपील के लिये अपने आव्रजन की कहानी याद करते हुए यह बात कही। Melania ने मंगलवार को रिपब्लिकन राष्ट्रीय सम्मेलन में व्हाइट हाउस के रोज गार्डन से अपने संबोधन में ‘अपने पति, राष्ट्रपति Donald Trump को फिर से निर्वाचित करने की भावुक अपील की।’
उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका उनके दिल में बसता है.” उन्होंने कहा, ‘‘आप सभी की तरह, मैंने भी हमारे देश में नस्ली अशांति के बारे में गौर से सोचा है। यह एक कड़वी सच्चाई है और इस कारण हमारे इतिहास के कुछ हिस्सों पर हमें गर्व नहीं है। मैं लोगों को अतीत से सीखते हुए अपने भविष्य पर ध्यान केंद्रित करने को प्रोत्साहित करती हूं। ”

मई में मिनियापोलिस शहर में जॉर्ज फ्लॉयड नाम के एक काले व्यक्ति की मौत होने के बाद सामाजिक-राजनीतिक अशांति के संदर्भ में यह उनकी पहली बड़ी टिप्पणी है। फ्लॉयड को मिनियापोलिस, मिनेसोटा में एक दुकान के बाहर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी की वीडियो फुटेज में यह दिखा कि एक गोरे पुलिस अधिकारी ने कुछ मिनट तक अपने घुटने से उसकी गर्दन जमीन पर दबाये रखी थी। इस अधिकारी पर हत्या का आरोप लगा। वहीं, फ्लॉयड की मौत के बाद नस्ली अन्याय एवं पुलिस बर्बरता के खिलाफ दुनिया भर में प्रदर्शन हुए।

अपने आव्रजन की कहानी याद करते हुए स्लोवेनिया में जन्मी मेलानिया ने कहा कि उन्हें 2006 में अमेरिकी नागरिकता मिली और यह उनके जीवन का सबसे गौरवपूर्ण क्षण था। स्लोवेनिया से आई Melania ने कहा, ‘‘मैं अमेरिका तब आई जब मैं 26 साल की थी। अवसरों की भूमि पर रहने का सपना सच हो गया, लेकिन मैं और अधिक चाहती थी। मैं यहां की नागरिक बनना चाहती थी। कई साल के दस्तावेजी काम और धैर्य के बाद 2006 में मुझे नागरिकता मिली।”

मेलानिया, अमेरिका के बाहर जन्मीं दूसरी प्रथम महिला हैं। उनसे पहले लुइसा एडम्स भी ऐसी प्रथम महिला रही हैं, जिनका जन्म अमेरिका के बाहर हुआ था। मेलानिया ने ट्रंप से 2005 में शादी की थी। Melania ने कहा, ‘‘हमें आज यह अवश्य याद रखना चाहिए कि हम एक समुदाय हैं जिसमें कई नस्ल, धर्म और मूल शामिल हैं। हमारे विविध इतिहास ने हमारे देश को मजबूत बनाया है और फिर भी हमें अभी एक दूसरे से काफी कुछ सीखना बाकी है।”

उन्होंने अपने प्राइमटाइम संबोधन में कहा कि Trump प्रशासन ने देश में नस्ल और धर्म से जुड़े मुद्दों पर काम किया है। उन्होंने कहा कि ट्रंप देश के लिये सबसे अच्छे उम्मीदवार हैं। अमेरिका को उनके पति के नेतृत्व की अब पहले से कहीं अधिक जरूरत है, ताकि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाया जा सके।

Melania ने ट्रंप को 4 साल पहले राष्ट्रपति निर्वाचित करने के लिये देशवासियों का आभार भी जताया। उन्होंने अपने ऐतिहासिक संबोधन में यह भी कहा, ‘‘ मैं यहां इसलिए हूं कि हमें इस बात की जरूरत है कि मेरे पति और 4 साल हमारे राष्ट्रपति और कमांडर इन चीफ बने रहें. वह हमारे देश के लिये सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं।’

मेलानिया ने कहा, ‘‘मेरे पति के रूप में आपके पास एक ऐसा राष्ट्रपति है जो आपके और आपके परिवार के लिये लड़ने से नहीं रुकेंगे। ” Covid-19 महामारी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ट्रंप प्रशासन इसका कारगर इलाज एवं टीका हर किसी के लिये उपलब्ध होने तक नहीं रुकेगा।

गौरतलब है कि इस महामारी से निपटने के Trump प्रशासन के तरीकों की आलोचना की जाती रही है। Covid-19 से देश में 50 लाख लोग संक्रमित हुए और 1,70,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1