TWEETER TOOLKIT

मेहुल चोकसी और जाकिर नाईक,राणा कपूर गांधी ट्रस्ट को दिए लाखों रुपये-संबित पात्रा

भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को कांग्रेस के साथ भगोड़े Mehul Choksi और इस्लाम प्रचारक जाकिर नाइक के कनेक्शन होने का बड़ा आरोप लगाया है। BJP का कहना है कि पंजाब नेशनल बैंक स्कैम के आरोपी Mehul Choksi ने Rajiv Gandhi ट्रस्ट को 10 लाख रुपये दिए थे। BJP के अनुसार, जाकिर नाइक ने भी 8 जुलाई 2011 को ट्रस्ट के नाम 50 लाख रुपये का चेक दिया था।

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ‘Mehul Choksi पंजाब नेशनल बैंक फ्रॉड केस में शामिल है। Rajiv Gandhi फाउंडेशन को कई लाख रुपये Mehul Choksi के फाउंडेशन सेमिले हैं। पात्रा ने कहा कि चोकसी के नाम पर गीतांजलि ग्रुप है। इसके अंतर्गत एक और कंपनी आती है मैसर्स नवीराज एस्टेट्स। इस कंपनी ने 29 अगस्त 2014 को Rajiv Gandhi फाउंडेशन को चेक नंबर 676400 के माध्यम से 10 लाख रुपये दान किए।’

पात्रा ने कहा, ‘जहां भ्रष्टाचार है। वहां कांग्रेस का नाम आता है। राजीव गांधी फाउंडेशन की कहानी कालाधन और अपराधियों के संरक्षण की कहानी है। ये डोनेशन साजिशन की गई थी। पीएनबी स्कैम के आरोपी Mehul Choksi ने डोनेशन किया था। चोकसी ने फाउंडेशन को कई लाख रुपये दिए। पीएनबी फ्रॉड का पैसा इस तरह कांग्रेस के फाउंडेशन में दान में जाता है।’


पात्रा ने कहा- ‘नाइक की इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ), मैसर्स हारमोनी मीडिया प्राइवेट लिमिटेड से ट्रस्ट को पैसा दिया गया। मैसर्स हारमोनी मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने लगभग 50 करोड़ रुपये 2012 से 2016 के बीच Rajiv Gandhi फाउंडेशन के नाम पर दिए गए। वहीं, आईआरएफ ने 64.86 और 75 करोड़ रुपये 2003-04 और 2016-17 के बीच दिए। इसकी पीएमएलए (प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के तहत जांच की जा रही है। इससे कांग्रेस को पैसा दिया गया।’


बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा- ‘राणा कपूर यस बैंक स्कैम का आरोपी है। उसने दो करोड़ रुपये की एक पेंटिंग खरीदी थी। 14 सितंबर 2016 में राणा कपूर ने भी 9.45 लाख रुपये का फंड यस बैंक के फंड से Rajiv Gandhi फाउंडेशन को ट्रांसफर किए। ये किसी का पर्सनल फंड नहीं था, बैंक का पैसा था, जो कांग्रेस को दे दिया गया।’ पात्रा ने कहा, ‘जिग्नेश शाह NSCL स्कैम का आरोपी है। उसने भी 50 लाख का डोनेशन दिया।’

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1