मेरठ के SP का ‘पाक जाओ’ बयान: केशव मौर्या ने दी शाबाशी, नकवी ने कि निंदा

UP के मेरठ शहर के SP अखिलेश नारायण सिंह के बयान पर अब BJP में ही दो स्‍वर सुनाई देने लगे हैं। SP के बयान की चौतरफा निंदा होते देख BJP नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने CITY SP के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं UP के डेप्‍युटी CM केशव मौर्या ने SP का बचाव किया है। उन्‍होंने कहा कि SP CITY ने सभी मुस्लिमों के बारे में नहीं कहा था।

मुख्तार अब्बास नकवी ने मेरठ के SP CITY के विवादास्पद बयान पर कहा, ‘अगर किसी पुलिसकर्मी ने ऐसा किया है, तो उसपर कार्रवाई होनी चाहिए। इस बात की जांच होनी चाहिए। पुलिसकर्मियों का काम शांति बहाल करना होता है।’

उधर, UP के डेप्‍युटी CM केशव प्रसाद मौर्या ने SP का बचाव किया है। केशव ने कहा, ‘उन्‍होंने (SP ने) सभी मुस्लिमों के बारे में यह नहीं कहा था। जो लोग पत्‍थरबाजी के दौरान पाकिस्‍तान के समर्थन में नारे लगा रहे थे, उन्‍हें कहा था। जो लोग इस तरह की गतिविधि में शामिल हैं, उनके लिए SP CITY का बयान गलत नहीं है।’

इस बीच राज्य सरकार के प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने मेरठ के पुलिस अधीक्षक (नगर) अखिलेश नारायण सिंह के इस व‍िडियो पर उनकी तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘सैल्यूट है मेरठ के CITY SP अखिलेश नारायण सिंह को, पाकिस्तान जिंदाबाद और भारत मुर्दाबाद के नारे लगा रहे उपद्रवियों को करारा जवाब देने के लिए। अब कुछ तथाकथित प्रबुद्धों को अफसोस है कि भारत मुर्दाबाद और पाकिस्तान जिंदाबाद बोलने वाले गद्दारों को पाकिस्तान जाने को क्यों कहा।’

BSP अध्यक्ष मायावती ने भी मेरठ में अल्पसंख्यकों को पाकिस्तान चले जाने की धमकी दे रहे SP की भाषा और आचरण की कड़ी निंदा करते हुए ऐसे पुलिसकर्मियों की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच कराने की मांग की है। मायावती ने रविवार को किए गए ट्वीट में कहा, ‘उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में वर्षों से रह रहे मुसलमान भारतीय हैं ना कि पाकिस्तानी। संशोधित नागरिकता कानून (CAA) और NRC के विरोध-प्रदर्शन के दौरान खासकर उत्तर प्रदेश के मेरठ SP CITY का उनके लिए साम्प्रदायिक भाषा/टिप्पणी की प्रयोग करना अति निन्दनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है।’

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1