अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने सोमवार को कहा कि मुख्यधारा के मीडिया का चुनाव में रवैया इतना खराब रहा है कि यह मतदाताओं और प्रचार में आर्थिक प्रलोभन से कहीं अधिक गंभीर मुद्दा है। उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया को चुनाव में हस्तक्षेप करने से अलग रखा जाना चाहिए।
ट्रंप ने कई ट्वीट करके कहा कि फॉक्स न्यूज, क्वीननिपियेक पोल, एबीसी/वाशिंगटनपोस्ट, एनबीसी/वॉल स्ट्रीट जर्नल मेरे बारे में अपने सर्वेक्षण को लेकर इतने गलत थे कि इसने चुनाव को प्रभावित किया। TRUMP ने कहा, ‘वे अपने सर्वेक्षण में और दबाव डालने की कोशिश में कहीं आगे निकल गए और इसे चुनाव में हस्तक्षेप माना जाना चाहिए।’
उन्होंने कहा, ‘एबीसी/वाशिंगटन पोस्ट ने मतदान से ठीक एक दिन पहले विस्कॉन्सिन में मुझे 17% मतों से पीछे बताया जबकि मैं वहां से जीता। आयोवा में भी मुझे 4 % मतों से पीछे बताया गया, लेकिन मैंने वहां 8.2 % मतों से जीत दर्ज की। फॉक्स न्यूज और क्वीननिपियेक पोल की बात करें तो उनका सर्वेक्षण तो पूरी तरह गलत रहा।’
ट्रंप ने कहा, ‘यह चुनाव सबसे खराब रहा है और यह मतदाताओं और प्रचार में आर्थिक प्रलोभन से कहीं अधिक गंभीर मुद्दा है।’ एक अन्य ट्वीट में TRUMP ने कहा कि पेंसिलवेनिया में हमारी कैंपेन टीम को मतगणना देखने से रोका गया। इस देश में इस तरह की हरकत अकल्पनीय और अवैध हैं।

