UP Assembly Election 2022

राहुल गांधी के बयान पर मायावती का पलटवार, कहा- कांग्रेस की हालत खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को पलटवार करते हुए इस बात से इनकार किया कि कांग्रेस ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव दिया था. यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी पर आरोप लगाया कि वह कभी दलितों के हित में खड़ी नहीं हुई.

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि राहुल गांधी को बसपा के बारे में बोलने से पहले 100 बार सोचना चाहिए. यह बयान उनकी जातिवादी सोच का प्रतीक है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस को दूसरी पार्टियों के बजाय अपनी चिंता करनी चाहिए. यूपी चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस की हालत खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी हो गई है.

‘राहुल गांधी की जातिवादी मानसिकता झलकती है’

मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मुझे ये मालूम हुआ है कि कल राहुल गांधी ने पार्टी और पार्टी की मुखिया पर जो टिप्पणी की है, इस बयान से उनकी जातिवादी मानसिकता झलकती है. कांग्रेस ने कभी दलितों के आर्थिक और सामाजिक स्थितियों को बेहतर करने के लिए कोई कदम नहीं उठाए. दलितों को आरक्षण का भी पूरा लाभ नहीं दिया गया. कांग्रेस पार्टी खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे की तरह व्यवहार कर रही है.’

‘अपना बिखरा घर संभाल नहीं पा रही कांग्रेस’

बसपा सुप्रीमो ने कहा, ‘ये लोग अपने बिखरे हुए घर को संभाल नहीं पा रहे हैं. राजीव गांधी भी कांशीराम जी को सीआईए का एजेंट बता चुके हैं. वो कहते हैं कि बसपा मुखिया सीबीआई, ED से डरती है. राहुल गांधी के चुनाव में मुझे सीएम बनाने को लेकर दिए गए बयान में रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है. राहुल गांधी को बसपा पर कोई भी टिप्पणी करने से पहले 100 बार सोचना चाहिए. बीजेपी के खिलाफ लड़ाई लड़ने में कांग्रेस का रवैया ढुलमुल रहा है. बीजेपी एंड कंपनी के लोग साम दाम दंड भेद से विपक्ष विहीन सरकार चलना चाहते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘2007 में जब बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार थी, तब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी. प्रदेश की हालत बिगड़ने के लिए अयोध्या मामले में केंद्र से हमें फोर्स तक नहीं दी. कांग्रेस चाहती थी कि प्रदेश में हालत खराब करके राष्ट्रपति शासन लगाया जा सके.’

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1