Rajasthan Royals

SRH vs RR, IPL 2022 LIVE SCORE: राजस्थान की जोरदार बल्लेबाजी,जायसवाल 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे

आइपीएल 2022 (IPL 2022) के पांचवें लीग मुकाबले में पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर राजस्थान रायल्स (Rajasthan Royals) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हो रहा है। इस मैच में हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वहीं राजस्थान (Rajasthan) की टीम ने खबर लिखे जाने तक पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 58 रन बना लिए हैं। इस वक्त क्रीज पर जोस बटलर और यशस्वी जयसवाल मौजूद हैं।
राजस्थान रायल्स की प्लेइंग इलेवन-

यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, नाथन कूल्टर-नाइल, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा।

हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन-

अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, केन विलियमसन (कप्तान), निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक।
इस मैच में राजस्थान (Rajasthan) के कप्तान संजू सैमसन हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन को कड़ी चुनौती देने के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रहे हैं। इस मुकाबले के जरिए दोनों टीमें जीत हासिल करके इस सीजन का शानदार आगाज करना चाहेंगे।

सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो इस टीम की बल्लेबाजी क्रम में कप्तान केन विलियमसन सबसे अनुभवी बल्लेबाज हैं। न्यूजीलैंड के उनके साथी ग्लेन फिलिप्स पारी का आगाज कर सकते हैं जबकि मध्यक्रम की जिम्मेदारी निकोलस पूरन, प्रियम गर्ग और राहुल त्रिपाठी पर होगी। यदि विलियमसन तीसरे नंबर पर उतरते हैं तो फिर रविकुमार समर्थ सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं जबकि अब्दुल समद की भूमिका फिनिशर की होगी।भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स के गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे लेकिन उन्हें और उमरान मलिक को अपने प्रदर्शन में निरंतरता रखनी होगी। बायें हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन वापसी कर रहे हैं और उनकी यार्कर विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के लिए घातक साबित हो सकती है। स्पिनरों में वाशिंगटन सुंदर, श्रेयस गोपाल और जे सुचित की भूमिका अहम होगी।
राजस्थान (Rajasthan) की तरफ से जोस बटलर और देवदत्त पडीक्कल रायल्स की पारी का आगाज कर सकते हैं। बटलर किसी भी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने में सक्षम हैं। वह पडीक्कल के साथ रायल्स को मजबूत शुरुआत दे सकते हैं जिससे सैमसन सरीखे खिलाड़ियों के लिए आसानी होगी। संजू सैमसन शुरुआती कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद थोड़े ढीले पड़ जाते हैं। उन्हें अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी तभी उनके लिए टी20 वर्ल्ड कप टीम में भी जगह बन सकती है। मध्यक्रम में रायल्स के पास पावर हिटर शिमरोन हेटमायर, रासी वान डेर डूसेन, जेम्स नीशाम और रियान पराग जैसे खिलाड़ी हैं। उनका योगदान टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा। स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्रा सिंह चहल की मौजूदगी में रायल्स के पास एक मजबूत गेंदबाजी इकाई है। तेज गेंदबाजी विभाग की कमान ट्रेंट बोल्ट संभालेंगे जिसमें उनका साथ देने के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और नवदीप सैनी जैसे गेंदबाज हैं।
राजस्थान रायल्स : संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शुभम गरवाल, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, कुलदीप सेन, तेजस बरोका, अनुनय सिंह, केसी करियप्पा, जोस बटलर, रासी वान डेर डूसेन, नाथन कूल्टर नाइल, जेम्स नीशाम, डेरिल मिशेल, करुण नायर, ओबेद मैककाय, नवदीप सैनी, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडीक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र सिंह चहल।
सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करैम, निकोलस पूरन, अब्दुल समद, प्रियम गर्ग, विष्णु विनोद, ग्लेन फिलिप्स, आर समर्थ, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड, मार्को जेनसेन, जे सुचित, श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, सीन एबाट, कार्तिक त्यागी, सौरभ तिवारी, फजलहक फारूकी, उमरान मलिक, टी नटराजन।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1