15अप्रैल से अपने काम पर लौटेंगी निर्माण इकाइयां: केशव प्रसाद मौर्य

कोरोना महामारी को रोकने के लिए पिछले 20 दिनों से देश Lockdown है। 21 दिनों के Lockdown की अवधि 14 अप्रैल को खत्म हो रही है। महामारी की समस्या अभी खत्म तो नहीं हुई है, लेकिन अब सरकार को अर्थव्यवस्था की चिंता भी सताने लगी है। इसी का परिणाम है कि एक तरफ जहां केन्द्र सरकार ने कुछ रियायतों के साथ Lockdown बढ़ाने का संकेत दिया है। वहीं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 15 अप्रैल से अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने के निर्देश दिए हैं। हालांकि अभी फिलहाल कुछ जरूरी उद्योगों, कंपनियों व निर्माण कार्यों को ही Lockdown से छूट मिलेगी।

इस संबंध में CM योगी ने अलग-अलग क्षेत्रों के वरिष्ठ मंत्रियों की अध्यक्षता में 11 कमेटियां बनाई हैं। जिसमें निर्माण कार्य का जिम्मा संभालने वाली कमेटी का नेतृत्व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य करेंगे। सोमवार को इस संबंध में डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सहयोगी मंत्रियों बृजेश पाठक, आशुतोष टंडन, डा. महेन्द्र सिंह व वरिष्ठ अफसरों के साथ विश्वेश्वरैया सभागार में एक बैठक की।

बैठक में विभिन्न विभागों में ठप पड़े निर्माण कार्यों को पुनः शुरू करने पर चर्चा हुई। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि 15 अप्रैल से यूपी में कंस्ट्रक्शन का काम शुरू हो जाएगा। प्रदेश के विभिन्न जनपदों में ठप पड़ी कंस्ट्रक्शन साइट शुरू की जाएंगी। इसमें एक्सप्रेस वे, हाईवे, PWD एवं अन्य विभागों के निर्माण कार्य शामिल हैं। इस दौरान Lockdown और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जाएगा।

निर्माण कार्य में लगे मजदूरों की नियमित मेडिकल जांच होगी। पौष्टिक भोजन सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही कार्यस्थल को संक्रमण मुक्त रखने के लिए समय-समय पर सैनिटाइजेशन होगा। रविवार देर शाम अपने मंत्रियों के साथ एक बैठक में CM योगी ने Lockdown के साथ ही प्रदेश की अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में CM योगी ने Lockdown बढ़ाने या न बढ़ाने का निर्णय केन्द्र के जिम्मे डाल दिया है। योगी ने कहा, केन्द्र सरकार के जो भी निर्देश होंगे, उस पर अमल किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1