मुर्शिदाबाद ट्रिपल मर्डर पर मनोज तिवारी का ट्वीट-अब क्यों चुप है अवॉर्ड वापसी गैंग

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद (Murshidabad) में एक स्कूल शिक्षक और उनकी गर्भवती पत्नी और और 8 साल के बच्चे की जघन्य हत्या (Brutal Murder) के मामले ने गुरुवार को राजनीतिक रंग ले लिया और बीजेपी (BJP) ने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सरकार पर निशाना साधा। वहीं, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने अवार्ड वापसी गैंग पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि अवॉर्ड वापसी गैंग वाले इस दृश्य पर चुप क्यों हैं।

मनोज तिवार ने ट्वीट कर कहा, ‘ये दृश्य देख रहे हो अवार्ड वापसी गैंग के लोगों। क्यूं चुप हो मॉब लिंचिंग पर बोलने वालों। अवैध घुसपैठियों को पालने वालों मुर्शिदाबाद वारदात का न्याय कैसे होगा। ममता बनर्जी की सरकार में क्या हो रहा है।’

मुर्शिदाबाद में 35 वर्षीय शिक्षक बंधु प्रकाश पाल, उनकी 8 महीने की गर्भवती पत्नी और आठ वर्षीय बेटे के शव मंगलवार को मुर्शिदाबाद के जियागंज में उनके घर में रक्तरंजित अवस्था में मिले थे। उस समय दुर्गा पूजा चल रही थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अज्ञात उपद्रवियों ने तीनों की हत्या कर दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1