चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग का भारत दौरा आज से

प्रधानमंत्री मोदी के दोबारा सत्ता में वापस लौटने के बाद दोनो देशों के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने इस वार्ता की तैयारी इस सोच से शुरु की थी कि द्विपक्षीय रिश्तों की राह की रुकावटों को जड़ से मिटाने की कोशिश हो, लेकिन अब यह साफ हो गया है कि कश्मीर का मुद्दा भारत-चीन के बीच एक नयी अड़चन बन रहा है। मोदी और चिनफिंग अगले 48 घंटों में जब तीन दौर में बातचीत करेंगे तो रिश्तों में कश्मीर की वजह से पसरे तनाव को दूर करने के लिए सबसे ज्यादा मशक्कत करेंगे। चेन्नई से 40 किलोमीटर दूर मामल्लपुरम (महाबलीपुरम) में मोदी-शिनफिंग के बीच होने वाली दूसरी अनौपचारिक वार्ता की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सुरक्षा इंतजाम की वजह से शहर में जिस तरह का सन्नाटा पसरा है।

पीएम नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच यह दूसरी अनौपचारिक बातचीत है। पहली बातचीत अप्रैल, 2018 में वुहान (चीन) में हुई थी। जानकारों की मानें तो वार्ता से ठीक पहले दोनो देशों ने जिस तरह का कूटनीतिक अंदाज दिखाया है उससे साफ हो रहा है कि एक दूसरे पर दबाव बनाने की पूरी कोशिश हो रही है। चिनफिंग के भारत आने से ठीक पहले चीन की तरफ से पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को आमंत्रित करना और द्विपक्षीय बातचीत में कश्मीर को लेकर चीन के राष्ट्रपति की तरफ से बेहद आपत्तिजनक बयानबाजी भारत को दबाव में लेने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।

चिनफिंग भारत की यात्रा पूरी करके नेपाल रवाना होंगे और वहां उनकी तरफ से होने वाली घोषणाओं पर भारत की पैनी नजर होगी। यह यात्रा तब हो रही है जब नेपाल में एक स्थाई सरकार बन चुकी है जो चीन के साथ रिश्तों को प्रगाढ़ करने की इच्छा लगातार जताती रही है। चीन ने पहले नेपाल को सड़क व रेलमार्ग से जोड़ने का एलान किया था और अब माना जा रहा है कि चिनफिंग की यात्रा के दौरान योजना को आगे बढ़ाने की घोषणा होगी। अगर इस तरह की घोषणा होती है तो यह भारत के लिए भी चिंता की बात होगी। नेपाल को सड़क व रेल मार्ग से जोड़ कर चीन उत्तरी भारत के एक बड़े हिस्से के करीब आ सकता है।

देश के प्रख्यात कूटनीतिक विश्लेषक ब्रह्मा चेलानी ने कहा है कि, ‘चीन भारत को पाकिस्तान के चश्मे से नहीं देखता बल्कि वह उसे भारत के खिलाफ छद्म तौर पर इस्तेमाल कर रहा है।’ इन तनाव भरे क्षण में भी दोनो तरफ के विदेश मंत्रालयों की तरफ से मोदी-चिनफिंग वार्ता को कामयाब बनाने की जबरदस्त कोशिश चल रही है। एक अधिकारी के मुताबिक हालात वुहान वार्ता से पहले जितने खराब थे उतने अब भी नहीं है। तब कुछ ही महीने पहले डोकलाम में दोनो देशो की सेनाएं आमने-सामने कई महीनों तक तैनात रही थीं। इस बार भी बहुत कुछ पोजिटिव है जिसको लेकर दोनो नेता रिश्तों को आगे बढ़ाएंगे। अधिकारियो को उम्मीद है कि मोदी और चिनफिंग के बीच होने वाली मुलाकात के बाद जारी बयान माहौल में आए तनाव को पूरी तरह से खत्म कर देंगे।

उधर, विदेश मंत्रालय और तमिलनाडु सरकार की तरफ से चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की आगवानी में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। चीन के राष्ट्रपति और उनके साथ आये दल को भारत व चीन के बेहद पुराने रिश्तों को महाबलीपुरम स्थित तीन अहम ऐतिहासिक स्थलों के जरिए पेश किया जाएगा। ये स्थल हैं अर्जुन की तपस्या, पांच रथ, समुद्र किनारे स्थित मंदिर। मोदी शुकुवार शाम को चिनफिंग को लेकर तकरीबन 1300 वर्ष पूर्व पहाड़ों को काट कर बनाये गये गुफाओं और भित्त चित्रों के दर्शन कराएंगे। देर शाम एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन रखा गया है जो भारत व चीन के रिश्तों को दिखाएगा। सनद रहे कि इस शहर से ही चीन में बौद्ध धर्म के विस्तार की शुरुआत हुई थी। यह शहर चीन के कारोबार का एक बड़ा केंद्र था जिसके जरिए चीनी व्यापारी समूचे दक्षिण भारत में कारोबार करते थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1