मनोज आहूजा बने CBSE के नए प्रमुख

केंद्र ने मंगलवार को नौकरशाही में बड़ा फेरबदल करते हुए वरिष्ठ IAS Manoj Ahuja को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का नया अध्यक्ष नियुक्त किया।
सीबीएसई के अध्यक्ष बनने जा रहे मनोज आहूजा फिलहाल मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में विशेष निदेशक हैं। वह 1990 बैच के ओडिशा संवर्ग के आईएएस अधिकारी हैं और CBSE में अनीता करवाल की जगह लेंगे। करवाल को पहले स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग में सचिव नियुक्त किया गया था।

CBSE बोर्ड के नए प्रमुख के सामने अब सबसे बड़ी चुनौती 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को सफलतापूर्वक संपन्न कराने की है। इसी के साथ बोर्ड को विश्‍वव‍िद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने से पहले परीक्षा परीणाम जारी करना भी एक चुनौती है।

इस साल 30 लाख से भी ज्‍यादा स्‍टूडेंट्स ने बोर्ड की परीक्षा दी है। बोर्ड को 12वीं के मुख्‍य विषयों की परीक्षाएं कराना अभी बाकि है। वहीं, उत्तर पूर्वी दिल्‍ली में हुई हिंसा के चलते जो स्‍टूडेंट संचालन करना है।

Coronavirus के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बोर्ड की परीक्षाओं को बीच में ही रोक दिया गया था। पिछले हफ्ते ही मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखर‍ियाल निशंक ने ऐलान किया कि CBSE 10वीं और 12वीं की बची हुई बोर्ड की परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित की जाएंगी और रिजल्‍ट अगस्‍त में आएगा। 10वीं की परीक्षाएं केवल उत्तर पूर्वी दिल्‍ली के छात्रों के लिए आयोजित की जाएंगी बाकि देश के लिए नही।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1