दिल्ली हुई हलकान, मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया के बढ़े मरीज

राजधानी दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल के लाख दावों के बाद भी बीमारियां थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं । जैसे- जैसे मौसम बदल रहा है मरीजों की तादाद भी अस्पताल में बढ़ती दिख रही है और इसके साथ ही राज्य सरकार के दावों की पोल भी खुलती जा रही है ।

आजकल दिल्ली में मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है । इस हफ्ते मलेरिया के कुल 48, डेंगू के 30 और चिकनगुनिया के 18 मामले सामने आए हैं । बात करें अगर पूरे साल की तो अब तक मलेरिया के 202, डेंगू के 122 और चिकनगुनिया के 40 केस आए हैं ।

राज्य सरकार की ओर से इन बीमारियों को रोकने के लिए कई अभियान चलाए जा रहे हैं, फिर भी इनके केस में बढ़ोतरी हो रही है । डेंगू और चिकनगुनिया से निपटने के लिए राज्य सरकार दस हफ्ते, दस बजे, दस मिनट अभियान चला रही है । इस मुहिम के तहत खुद मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों और सरकारी अधिकारियों के साथ मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए कार्य कर रहे हैं । बता दें कि यह कैंपेन 1 सितंबर से शुरू हुआ है । इसके अंतर्गत लोग जांच कर रहे हैं कि उनके घर के आसपास कहीं डेंगू का मच्छर तो नहीं पनप रहा । बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि चार साल में दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया का प्रकोप 80 फीसदी तक कम हुआ ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1