‘Janta Curfew’ को सफल बनायें- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कोरोना के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाने की अपील की है। मोदी ने ट्वीट कर कहा, “जनता कर्फ्यू शुरू हो रहा है… मेरी विनती है कि सभी नागरिक इस देशव्यापी अभियान का हिस्सा बनें और Corona के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं। हमारा संयम और संकल्प इस महामारी को परास्त करके रहेगा।”

उल्लेखनीय है कि मोदी ने गुरुवार को Coronavirus महामारी से बचने के लिए देशवासियों से 9 महत्वपूर्ण आग्रह किये थे।
ये 9 आग्रह इस प्रकार से हैं-

  • प्रत्येक भारतवासी सजग सतर्क रहे, आने वाले कुछ सप्ताह तक जब बहुत जरूरी न हो अपने घर से बाहर न निकलें।
  • 60 से 65 वर्ष की आयु के ऊपर के व्यक्ति घर के भीतर ही रहें।
  • इस रविवार यानी 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करें।
  • दूसरों की सेवा कर रहे लोगों का 22 मार्च की शाम 5 बज कर पांच मिनट तक करतल ध्वनि के साथ आभार व्यक्त करें।
  • रूटीन चेक अप के लिए अस्पताल जाने से बचें, जो सर्जरी बहुत आवश्यक न हो, उसकी तारीख आगे बढ़वाएं।
  • वित्त मंत्री के नेतृत्व में गठित Covid-19 आर्थिक प्रतिक्रिया कार्यबल से आवश्यक फैसले लेने का आग्रह।
  • व्यापारी जगत से उच्च आय वर्ग से सेवा करने वालों का वेतन नहीं काटने का आग्रह।
  • देशवासियों से सामान का संग्रह नहीं करने और हड़बड़ी में खरीददारी की होड़ में नहीं करने का आग्रह।
  • आशंकाओं एवं अफवाहों से बचने का आग्रह।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1