Maharashtra

Maharashtra:सीएम ठाकरे की लोगों से की अपील-कोरोना गया नहीं, मास्क पहनना जारी रखें

Maharashtra: महराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Maharashtra CM Uddhav Thackeray) ने गुरूवार को राज्य के लोगों से अपील की कि प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए इससे बचने के उपायों में ढील न दें और संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिये मास्क पहनना जारी रखें। मुख्यमंत्री ने कहा कि हालांकि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या कम है लेकिन प्रत्येक व्यक्ति को सावधान और चौकस रहना चहिये। वायरस संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि प्रदेश सरकार की कैबिनेट की साप्ताहिक बैठक के दौरान ठाकरे ने लोगों से यह अपील की।

कोरोना संक्रमण के आंकड़े

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 470 नये मामले सामने आये थे जो पांच मार्च के बाद सर्वाधिक हैं। इनमें से मुंबई में 295 मामले थे जो 12 फरवरी के बाद सबसे अधिक हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में साप्ताहिक कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण दर 1.59 फीसदी है और मुंबई और पुणे में संक्रमण दर राज्य के औसत से अधिक है।

वैक्सीनेशन के आंकड़े
ठाकरे ने बयान में कहा कि फिलहाल कोविड-19 (Covid-19)का एक मरीज वेंटिलेटर पर है जबकि 18 मरीज आक्सीजन के सहारे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मास्क और टीकाकरण आवश्यक है।’’ मौजूदा समय में 18 साल से अधिक उम्र के 92.27 फीसदी लोग टीके की पहली खुराक ले चुके हैं।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1